विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी व राज्य मंत्री बामनिया ने किया छात्रावास का शिलान्यास

आदर्श व बहुउदेशीय छात्रावास का निर्माण हो- विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी
सरकार हरसंभव मदद के लिये तत्पर- राज्य मंत्री अर्जुन सिंह

नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी ने आज मंगलवार को जिले के नाथद्वारा नाथूवास में जनजाति क्षेत्रिय विकास द्वारा जनजाति बालक आश्रम छात्रावास निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्रावास का निर्माण एक आदर्श व माॅडल के रूप में व बहुउदेशीय कार्य योजना के साथ निर्माण किया जावे जिसमें हर प्रकार की आधुनिकतम साधन सुविधाये हो जिससे कि यहां पर रहकर पढने वाले शिक्षा के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को भी इसका व अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां हर प्रकार की सुविधा मिले जिससे कि समाज के लोग अपने बच्चो पढाये और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके साथ ही उन्होंने बालक बालिकाओं की शिक्षा पर बल दिया और कहा कि उन्हें पढाये और जल्द शादी ना करें। उन्होंने आज के समय में तेज गति से आ रहे तकनीकी बदलाव के लिये कहा कि यदि आपको जानकारी है तो आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है व जानकारी नही है तो आप पीछे रह जायेगे।

डाॅ जोशी ने समाज में लोगो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षा की भूमिका पर भी प्रकाश डाला व अन्य बिन्दुओं पर भी विचार व्यक्त किये। उन्होंने आज के समय में ई गर्वेनेन्स के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी और कहा कि वे जागरूक और शिक्षित बने जिससे आस पास के हो रहे बदलाव  में आगे बढने का मार्ग मिलता रहे।

इस अवसर पर समारोह को राज्य मंत्री जनजाति क्षेत्रिय विकास ने सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिये अनेकों योजनायें बनायी है और हमारा प्रयास है कि इन वर्गाे को जीवन में आगे बढाने के लिये हरसंभव मदद, साधन सुविधाये देकर आगे बढाने का प्रयास करेंगे जिससे कि जीवन में ये आगे बढ सके।

उन्होंने इसके लिये क्षेत्र के लिये इस बारे में कार्य को आगे बढाने कोंचिग, साधन-सुविधाये देनी की बता कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के कल्याण के लिये अनेको योजनाये बनायी है जिससे कि लोगों का जीवन सरल और कठिनाई मुक्त हो सके।

समारोह को अतिरिक्त आयुक्त जनजाति क्षेत्रिय विकास अंजलि राजौरिया, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना , देलवाडा प्रधान कश्नी गमेती व अन्य ने भी समारोह को सम्बोधित किया। समरोह में स्चच्छ परियोजना के राजेश जैन ने इसके बारे में विस्तार से बताया। इससे पहले समारोह में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्साह चौधरी, नगर पलिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय अधिकारी व कार्मिक व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।