राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पहुंचे बिनोल – शहीद नारायणलाल गुर्जर को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि – मुख्यमंत्री जन आवास योजना में दिया जाएगा एक फ्लेट

राजसमन्द 24 फरवरी/ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी रविवार को राजसमन्द पंचायत समिति के बिनोल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नारायणलाल गुर्जर के निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में राजस्थान सरकार आपके साथ है। सरकार शहीद के पुत्र-पुत्री के भविष्य को संवारने का हर संभव प्रयास करेगी।


बिनोल पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने शहीद नारायणलाल गुर्जर की तस्वीर पर पुष्प-सुमन अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पुत्र मुकेश गुर्जर व पुत्री हेमलता गुर्जर से बात की और कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य का सृजन करें। इसके लिए सरकार मदद करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी शहीद की पत्नी मोहनी देवी से मिले और कहा कि देश के सपूत नारायणलाल गुर्जर पर आज पूरे देश को गर्व है। उन्होंने शहीद की पत्नी को ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा देश आपके परिवार के साथ है।


मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने शहीद के पुत्र-पुत्री को नाथद्वारा संजोग बिल्डकॉन संस्थान के निदेशक निर्मल जैन द्वारा नाथद्वारा में सिद्धि विनायक अफोर्डेबल हाउसिंग में मुख्यमंत्री जन आवास योजना में एक फ्लेट की स्वीकृति दी।
इस अवसर पर समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, नारायण सिंह भाटी, हरिसिंह राठौड़, प्रदीप पालीवाल, दिलीप सिंह राव सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *