शोभायात्रा के साथ हुआ दो दिवसीय पारंपरिक मचिंद मेले का आगाज

खमनोर। प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग व ग्राम पंचायत मचींद की ओर से राणा पूंजा की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ शनिवार को आगाज हुआ।
मचींद मेला प्रभारी सत्यनारायण बैरवा ने बताया कि प्रातः 8 बजे कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में स्थानीय युवाओं ने महाराणा प्रताप के कुनबे के रूप में अश्वारूढ़ होकर मेला स्थल तक भागीदारी निभाई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश अपने सिर पर रख यात्रा में भाग लिया।

प्रातः 10 बजे राणा पूंजा चौक में मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल वीरवाल, समारोह अध्यक्ष पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कूक सिंह गौड़,विकास अधिकारी मुकेश जैमन,सीबीईओ जमना लाल माली,सरपंच,उपसरपंच सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
दोपहर में खेल प्रभारी राकेश मेनारिया के निर्देशन में कबड्डी, वॉलीबाल, 100 एवं 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, महिलाओं वर्ग की कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आदिवासी प्रतिभागियों ने भाग लिया। वॉलीबॉल में कराई व कबड्डी में रेलमगरा की टीम अव्वल रही। रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजसमन्द के सिद्धार्थ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक उपस्थित रहे।

मेले के अंतिम दिन रविवार 21 मई सुबह 11 बजे से आदिवासी खेलकूद एवं पारंपरिक प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, जिसमें पुरुषों की तीरंदाजी व पहाड़ चढ़ाई, पुरुष एवं महिला वर्गों की रस्साकशी तथा महिला वर्ग की मटकी रेस लोगों को रोमांचित करेगी।

मेला समापन समारोह रविवार शाम 6 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सहित जनजाति विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, राजसमन्द जिला प्रभारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।