प्रताप सर्किट योजना का प्रस्ताव अत्यंत प्रासंगिक-सांसद दीयाकुमारी ~ प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन गायत्री राठौर से की मुलाकात

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन श्रीमती गायत्री राठौर से सचिवालय में मुलाकात कर राजसमंद क्षेत्र में पर्यटन के विकास कार्य हेतु चर्चा की।

मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द जिला मूलतः महाराणा प्रताप के कर्म क्षेत्र के लिए पहचाना जाता है
जिसमें हल्दीघाटी, रक्त तलाई, दिवेर और कुम्भलगढ़ आते हैं। इस सब को ध्यान में रखते हुए प्रताप सर्किट योजना का प्रस्ताव अत्यंत प्रासंगिक है।

प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन से चर्चा के दौरान सांसद ने कृष्णा सर्किट की तर्ज पर प्रताप सर्किट के लिए प्रस्ताव बनवाने के साथ ही कृष्णा सर्किट के अंतर्गत हुए कार्यों एवं बचे हुए कार्यों की भी जानकारी ली। हेरिटेज सर्किट में मीरा बाई के मंदिर तथा कुंभलगढ़ दुर्ग में विकास कार्य करवाने सहित अन्य कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श हैं और प्रताप सर्किट योजना का प्रस्ताव लाना सभी के लिए प्रसन्नता का विषय होगा।