स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खमनोर। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लगे स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने जिला अध्यक्ष उमेश सोनी के नेतृत्व में आज अपनी जायज मांगो को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्फत चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।
जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया संयोजक राकेश पालीवाल ने बताया कि हम सभी विगत 6 – 7 साल से सरकार की अतिमहत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना में न्यूनतम वेतन में लगे हुए है जिससे इस महंगाई के दौर में अपना व परिवार का गुजारा करना संभव नही है। इसके साथ ही जिले में लगे स्वास्थ्य मार्गदर्शक कुछ ठेकेदारी प्रथा में लगे है तो कुछ आर एम आर एस के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही मासिक मानदेय में भी विसंगति है जिसमे सुधार किया जावे तथा मासिक मानदेय को भी बढ़ाया जावे। इसके साथ ही हमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जोड़ा जावे अथवा नियमितीकरण की रूपरेखा तैयार की जावे।
इस अवसर पर राजसमन्द जिले के सभी स्वास्थ्य मार्गदर्शक निर्मल रैगर, पंकज पालीवाल, चेतन स्वर्णकार, मोहम्मद साजिद, ललित बागोरा, रिजवान खान, संजय नन्दवाना, उदय सिंह, मासूम हुसैन, मधु जीनगर, पारुल गौर और पार्वती कुमारी गोराणा उपस्थित थे।