मोदी सरकार द्वारा मित्रों को फायदा पहुँचाने की नीतियों से देश चिंतित – जिलाध्यक्ष राठौड़

भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यलय पर ब्लॉक कांग्रेस का धरना व विरोध प्रदर्शन

राजसमन्द@RajsamandTimes। ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी राजसमन्द द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय पर आवरी माता मंदिर के पास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ की अध्यक्षता व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर के सानिध्य धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया ।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश ने भारत के निवेशकों – एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैस पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे करीबी दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है। एलआईसी ने अडानी समूह में भारी निवेश किया है और पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी खास भारतीय कॉपोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है, कांग्रेस पार्टी क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ हैं। कांग्रेस पार्टी चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुँचाने के लिये नियम बदलने के विचार के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है और रहेगी। कांग्रेस पार्टी एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कम्पनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिये संसद में लड़ रही है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष नानालाल सार्दुल, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भगवत सिंह गुर्जर, मांगीलाल टांक पार्षद, गोविंद सनाढ्य पूर्व नगर अध्यक्ष, परसराम पोरवाल, मनीष राठौड़ पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जगदीश गुर्जर सरपंच, किशन गुर्जर सरपंच, रामजी गुर्जर सरपंच, गोटूजी, नारायण पूर्व चेयरमैन, चंचल नंदवाना पार्षद, नारायण पार्षद, दीपक खत्री, हरिवलभ पालीवाल पूर्व कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष, गोवर्धन पालीवाल, बंशीलाल लाल , मोहन गुर्जर, मांगीलाल पालीवाल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।