शिक्षा से ही देश व समाज आगे बढ सकता है- विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी

 कूंठवा में नये विद्यालय का किया लोकार्पण 

RajsamandTimes@नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डाॅ सी पी जोशी ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज आगे बढ़ सकता है, बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में आगे बढ़ सकते है और अपने देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी शनिवार को जिले के खमनोर ब्लाॅक के कूंठवा में नवनिर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चियों का विवाह जल्द ना करने के लिये कहा कि वे जब तक कम से कम दसवी कक्षा ना पढ लें तब तक उनकी शादी ना करें । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मां बाप अगर पढे लिखे है तो उनके बच्चे और उनका परिवार भी आगे बढेगा नये बदलावों को आसानी से व जल्द समझ सकेगा ।

उन्होंने कहा कि यदि वे पढे लिखे नही है तो वे पीछे रह जायेंगे । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से बात भी की, कि वे जीवन में कौन क्या बनना चाहता है और रोचक सवाल पूछे जिस पर बच्चों ने जवाब दिये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने विकास में कोई कमी नहीं रखी है पानी, बिजली, सडक, चिकित्सालय, स्कूल आदि सभी कार्य किये है व नाथद्वारा में सभी प्रकार के साधन सुविधा उपलब्ध करवाया है।जिससे कि यहां के लोगों को बाहर नही जाना पडे।

इस अवसर पर समारोह में नगर पालिका नाथद्वारा के अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उप प्रधान वैभव राज, देलवाडा उप प्रधान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, तहसीलदार, समाजसेवी देवकी नन्दनगुर्जर , स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्कूल स्टाफ व बडी संख्या में बालक बालिकायें व ग्रामीण जन मौजूद रहे।