सतचंडी नवकुंड महायज्ञ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

राजसमन्द@RajsamandTimes। हल्दी घाटी युवा महोत्सव के शुभारम्भ के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजसमंद जिले के कनवेरी नगर (भीलमगरा) ग्राम में अखिल भारतीय सगरवंशी माली समाज द्वारा आयोजित सतचंडी नवकुंड महायज्ञ के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की गौशालाओं को नौ महीने तथा नंदीशालाओं को बारह महीने का अनुदान दिया जा रहा है। हर परिवार के दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40 हजार का बीमा कवर भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली से अधिकांश घरों का बिजली बिल शून्य हो जायेगा। सामाजिक सुरक्षा के तहत न्यूनतम 1000 रुपए मासिक पेंशन तथा विद्यार्थियों को अनुप्रति कोचिंग योजना में निःशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को दी विकास की सौगातें-
मुख्यमंत्री ने राजसमंद जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मादरेचों का गुड़ा, पासुनिया, गोपागुडा, छोटा भाणुजा, कनेवरी नगर (भीलमगरा) तथा मजेरा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कनेवरी माता मंदिर को धार्मिक स्थलों के विकास की योजना में शामिल करने तथा आमेट तहसील की सरदारगढ़ उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।