गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट घर घर तक पहुँचाई जाएगी- जिलाध्यक्ष राठौड़

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का हुआ आगाज , गहलोत सरकार ने प्रदेश का किया चहुँमुखी विकास

राजसमंद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर 2 बजे से जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज, अभियान प्रभारी जगदीशराज श्रीमाली ,पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में चौमुखा महादेव मंदिर जलचक्की से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया । जिसके तहत बैठक के आयोजन तत्पश्चात रैली के रूप में जलचक्की से चौपाटी तक नारेबाजी कर अभियान का श्रीगणेश किया साथ ही गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मोदी सरकार की नाकामियों की चार्ज शीट के पत्रक बांटे ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कहा की हाथ जोड़ो अभियान – केंद्र की भाजपा सरकार विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं दे पाई । देश के प्रत्येक परिवार को महंगाई की आग में झोंक दिया।
किसानों को आमदनी दोगुनी करने का कोरा झाँसा दिया गया। समाज के पिछड़े, दलित, आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं दिया। अवसर बस अपने धन्ना सेठ दोस्तों के लिए सृजित किए गए और इन सब नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया । आज भारत को हर स्तर पर तोड़ा जा रहा है और देश के संसाधनों का रुख मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ा जा रहा है। इसलिए राहुल गाँधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में लाखों-करोड़ों लोग पैदल चल रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई ।
इस मौके पर पीसीसी सचिव व जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा ‘भारत जोड़ो’ और ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ क्यों जरूरी हैः –
महंगाई के मकड़जाल को तोड़ो – हाथ से हाथ जोड़ो
मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रु. का था, आज वह 1,050 रु. के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 100 रु. प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 90 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रु. और 60 रु. प्रति किलो थी, वह 200 रु. प्रति किलो को पार कर गई है। साथ ही कहा कि इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।
होटल के 1,000 रु. के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी! जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है।
इस मौके पर अभियान प्रभारी जगदीश राज श्रीमाली ने कहा राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही हैं मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। बीते 8 सालों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से निकाले गए हैं । साथ ही कहा कि देश के 5 प्रतिशत अमीर लोगों के पास देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति है और नीचे के 50 प्रतिशत लोगों के पास देश की मात्र 3 प्रतिशत संपत्ति। विडंबना यह है कि नीचे के इन 50 प्रतिशत लोगों की जीएसटी में हिस्सेदारी 64 प्रतिशत है और ऊपर के 10 प्रतिशत लोगों की जीएसटी में हिस्सेदारी केवल 3 प्रतिशत है जबकि उनके पास देश की 70-80 प्रतिशत संपत्ति है ।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी व पीसीसी सदस्य आशा पालीवाल ने कहा कि किसानों की घटती आमदनी का रुख मोड़ो – हाथ से हाथ जोड़ो, देश में किसानों की औसत आमदनी मात्र रुपये 27 प्रतिदिन रह गई है, जो मनरेगा मजदूरी से भी कम है। वादे आय दोगुनी करनी के और असलियत में किसान की आय दसियों गुना कम कर दी गई। हर किसान पर औसत रुपये 74,000 कर्ज है। एक तरफ सरकार किसानों का कर्ज माफ करने से इंकार करती है ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गुर्जर ,माधवलाल अहीर ,प्रधान आदित्य प्रताप सिंह ,सभापति अशोक टाक ,उपसभापति एवम रेलमंगरा प्रभारी चुन्नीलाल पंचौली, आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ,पूर्व प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़,जिला सचिव कूलदीप शर्मा ,ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल,युवा नेता मुकेश भार्गव ने भी सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव कुलदीप शर्मा ने किया ।
बैठक में भेरूलाल जाट, सरपंच जगदीश गुर्जर,एसी जिलाध्यक्ष परसराम पोडवाड़, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष कमल मानव,मनीष सिंह राठौड़, हरिवल्लभ पालीवाल,गोविंद सनाढय,भगवत सिंह,पार्षद हिमानी नन्दवाना, मोनिका खटिक,रुबीना सिलावट,मांगीलाल टाक, हेमंत रजक,ब्रजेश पालीवाल,हिम्मत कीर,पप्पू बेगम,दिनेश झाला ,रतन गाडरी,पूर्णाराम,रोशन खटिक ,युवा नेता मुकेश नायक ,नरेंद्र पालीवाल,चिराग पालीवाल,धर्मेश खटिक,पिरु खींची,साहिबा हसन,शंकर खटिक,बाबूलाल,गणेश गुर्जर,राकेश भाटी आदि कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।