नाथद्वारा@RajsamandTimes। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा के लाल बाग स्थित तिलकायत श्री दामोदर लाल महाराज खेल मैदान में नगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ सीपी जोशी द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए यहाँ सभी खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। क्रिकेट, कुश्ती,बैडमिंटन सहित अन्य खेलों का यहाँ निरंतर प्रशिक्षण जारी है।
यहाँ चल रही विभिन्न खेल गतिविधियों का गुरुवार को उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया ।
उपखंड अधिकारी शर्मा के स्टेडियम आगमन पर उपस्थित प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वागत सत्कार करते हुए चल रही खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
युवा एसडीएम शर्मा ने इस अवसर पर आत्मीयता से खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए करीब एक घंटे तक क्रिकेट नेट में बेटिंग और बॉलिंग का अभ्यास किया। क्रिकेट अभ्यास में महेंद्र सिंह गोरवा,अविनाश सनाढ्य, गिरीश गुर्जर, शिवम,कमल कुमावत आदि मौजूद रहे। तत्पश्चात शर्मा ने बैडमिंटन ऑडिटोरियम के कोर्ट पर कोच नितेश माली,स्टेडियम संचालक मनोज जोशी ,समाजसेवी मनीष गुर्जर, योगेश जोशी,महेंद्र सनाढय, नितिन पानेरी के साथ बैडमिंटन अभ्यास करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।