राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा बेनीवाल 21 मार्च को राजसमन्द में करेंगी जन सुनवाई

राजसमन्द। राजस्थान में बाल आयोग सतर्क होकर प्रत्येक जिले में आयोग द्वारा जन सुनवाई एवं निरीक्षण करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही बालकों के हितों में पीड़ित या परिजनों से उनकी समस्याओं को सुन कर निदान किया जा रहा है।  इसी क्रम में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष व राज्य मंत्री श्रीमती संगीता बेनिवाल सोमवार 21 मार्च को राजसमन्द के एक दिवसीय दौरे पर रहेगी ।

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल व सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग जय प्रकाश चारण ने बताया कि राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा व राज्य मंत्री श्रीमती संगीता बेनीवाल सोमवार को प्रातः जयपुर से नाथद्वारा पहुंचेगी तथा प्रभु श्रीनाथ जी के राजभोग के दर्शन कर प्रेस वार्ता करेगी । राजसमन्द आने पर विद्यालय के साथ ही चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया जाएगा । बाल अधिकारिता व बाल कल्याण समिति के द्वारा नवजात को फेकने नही व पालना में छोड़ने अथवा बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने के जागरूकता अभियान के तहत तैयार विशेष पोस्टर का भी विमोचन किया जायेगा ।

श्रीमती बेनीवाल के कार्यक्रम को लेकर विभाग के अधिकारियों व बाल कल्याण समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है जिसके तहत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल सदस्य बहादुर सिंह चारण, हरजेन्द्र सिंह चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर, विभाग के जय प्रकाश चारण, विकास खटीक व प्रकाश चन्द्र सालवी के द्वारा बालको को लेकर जन सुनवाई हेतु सर्किट हाउस राजसमंद में तैयारी की गई है,जहां जिला का कोई भी पीड़ित, बालको के अधिकार व संरक्षण हेतु दिन के 1 से 2 बजे पहुंच कर अपनी बात को रख सकता है। राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा के द्वारा व सम्बंधित विभाग की उपस्थिति में सुना जाकर निदान व आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे । जन सुनवाई के पश्चात वे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे उनके द्वारा उदयपुर सम्भाग के तीन दिवसीय दौरे के दौरान राजसमन्द, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ भी निरीक्षण व बैठक ली जाएगी जिसमे आगामी दिवस में होने वाले बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर भी बैठक की जाकर रूपरेखा बनाई जाएगी ।