नेहरू युवा केन्द्र द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित

राजसमंद। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के नेहरु युवा केन्द्र राजसमंद द्वारा जिले के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने एवं युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने, युवाओं में फिटनेस बढ़ाने के उद्धेश्य से जिले के ऐसे सक्रिय युवा मण्डल को नियमित रूप से अपने स्तर पर युवा रचनात्मक कार्य कर रहे हैं तथा नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों में नियमित रूप से सक्रीय भाग ले रहे हैं । युवा मंडलों को खेल गतिविधी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भेरुनाथ युवा मण्डल, गोलाया सेमा को केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया एवं कार्यक्रम समन्वयक हनवंत सिंह चौहान ने खेल सामग्री किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

जानकारी प्रदान करते हुए युवा मंडल सदस्य राम सिंह सोलंकी ने बताया कि सामग्री वितरण के अवसर पर राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकरलाल गाडरी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निलेश पालीवाल भी उपस्थित रहे। खेल सामग्री प्रदान करने पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सिंह ने केन्द्र का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि जिले के 50 युवा मंडलों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा अपने क्षेत्र में बेहतर गतिविधियों का प्रदर्शन करने पर खेल सामग्री किट प्रदान किये जा रहे हैं।