विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने 28 लाख रूपये की स्वीकृति करवाई जारी – नाथद्वारा चिकित्सालय को मिले दो वेन्टिलेटर

राजसमन्द ।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लड़ने के लिये नाथद्वारा विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष डाॅ जोशी ने चिकित्सालय में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए दो वेंटिलेटर की स्वीकृति जारी की गयी थी। गत दिनों प्रशासन को अनुशंषा की थी उसी क्रम में 36 घण्टे में चिकित्सालय में वेंटिलेटर पहुंच गए ।

विधानसभा अध्यक्ष को मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की नाथद्वारा चिकित्सालय कोविड के रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण वेंटिलेटर की ओर आवश्यकता है ।

डाॅ जोशी ने गत दिनों वेंटिलेटर क्रय करने के लिये विधायक निधि से अट्ठाइस लाख रुपये की अनुशंषा की थी। प्रशासन ने उक्त वेंटिलेटर क्रय करने की प्रक्रिया भी एक दिन में पूर्ण कर आपूर्ति कर्ता को कार्यादेश जारी कर दिया ।लेकिन आपूर्ति कर्ता ने कम समय मे उक्त वेंटिलेटर की आपूर्ति करने में असमर्थता व्यक्त की, जिससे डाॅ जोशी ने वार्ता कर जनहित में उक्त वेंटिलेटर 36 घण्टे में नाथद्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध करवाए ।

डाॅ सी पी जोशी ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार एवं चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से निरन्तर संवाद कर नजर रख रहे है साथ ही आवश्यक उपकरण आदि की व्यवस्था भी कर रहे है ।

वेंटिलेटर के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 28 लाख रुपए दिए

उल्लेखनीय है कि डाॅ सीपी जोशी ने वेंटिलेटर खरीदने के लिए 28 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत इस राशि से वेंटिलेटर खरीदने के लिए राजसमंद के जिला कलेक्टर को यह राशि स्वीकृत की थी।

फल वितरित करवाये

डाॅ जोशी ने नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के नाथद्वारा चिकित्सालय , खमनोर, देलवाड़ा एव रेलमगरा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों पर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को आवश्यकता होने पर भोजन उपलब्ध करवाने की तथा रोगियों को प्रतिदिन फल वितरण करने व्यवस्था भी की है । इसी क्रम में आज नाथद्वारा चिकित्सालय में फल वितरित किए गए।इस दौरान जियाराम विश्नोई, अशोक त्रिपाठी, प्रकाश लोहार , राजू रेबारी आदि उपस्थित थे ।