श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अभियान के तहत 22 जनवरी को भव्य दीपावली मनाने का आह्वान


नाथद्वारा। श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अभियान विश्व हिन्दू परिषद् स्वयंसेवकों के तत्वावधान में पूरे देश में 1जनवरी से चल रहा है।यह अभियान नाथद्वारा खंड के सभी 11 मंडलों में स्वयंसेवकों रामभक्तो व गांववासियों द्वारा 1जनवरी से बड़े उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है।

नाथद्वारा खंड के संयोजक एवं धर्माचार्य गोपाल जोशी एवं सहसंयोजक एडवोकेट दीपक पालीवाल ने बताया कि नाथद्वारा खंड के बिजनोल मंडल के उठारडा होडावाले हनुमानजी मंदिर व भीलवाडा़ सेवा बस्ती में खेडादेवी माताजी पर अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत,मंदिर छवि व कर पत्रक रख पूर्व उपसरपंच हिम्मतसिंह चौहान,दोलाजी,ईश्वरनाथ, एडवोकेट दीपक पालीवाल कुलदीपसिंह,युवराजसिंह,लहरसिंह,गोविंदसिंह द्वारा प्रत्येक घर पर निमंत्रण दिया गया।

केसूली मंडल में भी 1जनवरी को चारभुजानाथजी मंदिर से प्रारम्भ हुआ अभियान शुक्रवार को सम्पूर्ण हो गया अभियान संरक्षक सज्जनसिंह‌ व समिति सदस्य मांगीलाल सुथार, भंवरलाल रेबारी,बलवंतसिंह,कुबेरसिंह, हिम्मतसिंह,हरीश श्रीमाली, मुरली पालीवाल,रमेश पालीवाल,जगदीश रेबारी,राधेश्याम,राजेश प्रजापत,संतोष सेन, शंकरसिंह, श्यामसुंदर पालीवाल, गिर्राज, नारायण रेबारी व अन्य स्वयंसेवकों रामभक्तो द्वारा जनभागीदारी में जय श्री राम के जयघोष के साथ मंडल के केसूली,मांडक, पीपलवास, जूनागढ़ा की सभी भागलो व ढाणियों में अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत मंदिर छवि व कर पत्रक प्रत्येक सनातनी हिन्दू के घर तक पहुंचाये गए। विहिप धर्माचार्य गोपाल जोशी ने सभी सनातनी हिन्दू से समरसता के भाव के साथ 22जनवरी को सभी घरों व सेवा बस्तियों पर साज सज्जा रंगोली बनाने व 5-5 दीपक प्रज्वलित करने, मिठाईयां बनाने एवं गांव ढाणी के सभी मंदिरों पर विघुत सज्जा,रंगोली बनाने,रामायण व सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा पाठ,24घंटे रामनाम संकीर्तन करने का आग्रह किया कर पूरे हिन्दू समाज को भव्य दीपावली मनाने का आव्हान किया।