कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

राजसमन्द टाइम्स। राजसमन्द जिले के नोडल महाविद्यालय सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द के स्कूटी योजना के नोडल अधिकारी डाॅ. बृजेश कुमार बासोतिया ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2020-21 के अन्तर्गत कुल 100 स्कूटियों का वितरण श्री दीपचन्द पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर, राजसमन्द में किया गया।

कार्यक्रम स्थल श्री दीपचन्द पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा में कार्यक्रम के अध्यक्ष नाथद्वारा विधायक व माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एवं मुख्य अतिथि माननीय उदय लाल आंजना, मंत्री सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार व प्रभारी मंत्री जिला राजसमन्द, विशिष्ट अतिथि हरि सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष कांग्रेस, देवकीनंदन गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस व कशनी देवी गमेती प्रधान पंचायत समिति देलवाडा द्वारा नाथद्वारा क्षेत्र के विविध महाविद्यालयों की 42 मेधावी छात्राओं को जिसमें सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा की 20 राजकीय कन्या महाविद्यालय, नाथद्वारा की 13 नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलाॅली एण्ड मेनेजमेन्ट की 5 श्रीनाथजी इन्स्टीट्यूट ऑफ फारमेसी की 01 व द अंकुर बीएड काॅलेज की 03 मेधावी छात्राओं को स्कूटियाॅ वितरीत की गयी।

कार्यक्रम में कई गणमान्य जनप्रतिनिधि व छात्राओं के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहें। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा ने बालिकाओं से विभिन्न समस्याओं के होते हुए भी लगातार पढ़ाई जारी रखने तथा राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली छात्रवृत्तिओ और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी  ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उससे जन सामान्य को होने वाले लाभों के बारे में बताया व कोरोना के बाद की शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने में कोरोना के बाद की स्थिति में बहुत अधिक चुनौतियां हैं जिनका सामना हमें मिलकर करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने तथा विशेष तौर से नए परिवेश में अर्थात कोरोना के बाद जो परिवेश बना है उसमें बेहतर शिक्षा देने और लेने के बारे में चर्चा की।

कार्यक्रम स्थल जिला कलक्ट्रेट परिसर राजसमन्द में मुख्य अतिथि उदय लाल आंजना मंत्री सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार व प्रभारी मंत्री जिला राजसमन्द, विशिष्ट अतिथि सुदर्शन सिंह रावत विधायक भीम,  हरि सिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष कांग्रेस,  देवकीनन्दन गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस,  गणेश सिंह परमार पूर्व विधायक कुम्भलगढ,  चुन्नीलाल  पन्चोली उपसभापति नगर परिषद राजसमन्द,  शान्तिलाल कोठारी,  निलाभ सक्सेना जिला कलक्टर राजसमन्द, उत्साह चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द द्वारा 46 मेधावी छात्राओं को जिसमें सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द की 14, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द की 4, राजकीय महाविद्यालय, आमेट की 4, राजकीय महाविद्यालय, कुम्भलगढ की 2, राजकीय महाविद्यालय, रेलमगरा की 3, सेंट मीरा काॅलेज की 3, श्रीनाथ बी.एस.सी. नर्सिग काॅलेज की 1 एवं बी.एन. गर्ल्स काॅलेज, कांकरोली की 15 मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्रीमती शकुन्तला शर्मा, डाॅ. सुमन बडोला, डाॅ. दिनेश हंस, डाॅ. दुर्गेश शर्मा, डाॅ. सन्तोष भण्डारी, डाॅ. उषा शर्मा, डाॅ. विभा शर्मा, डाॅ. प्रतीक विजय, डाॅ. गोपाल लाल कुमावत, डाॅ. मनदीप सिंह,  अनिल कुमार कालोरिया, डाॅ. मिनाक्षी बोहरा, डाॅ. भावना कुमावत,  विजय कुमार रेगर,  मुकेश कुमावत आदि सदस्य उपस्थित रहें।