मोटरसाइकिल चोरी की गैंग का पर्दाफाश, करीबन 100 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा


राजसमन्द। राजसमंद जिले में बढ़ती हुई मोटरसाइकिल चोरियों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु नाथद्वारा थाना अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार आंचलिया के निर्देशन में थाना नाथद्वारा पर एक टीम का गठन किया गया।


टीम द्वारा राजसमन्द जिले एवं उदयपुर सुखेर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चुराने वाली गैंग को पकड़ा गया।जिसमें गैंग का लीडर राकेश उर्फ गोगा कुमावत सहित उसके साथी शामिल है ।
अभियुक्त राकेश उर्फ गोगा कुमावत पिता नवल राम कुमावत उम्र 27 साल निवासी मुखर्जी चौराहा, कुमावत मोहल्ला कांकरोली, लालुराम उर्फ लाला गुर्जर पिता उंकार गुर्जर उम्र 30 साल निवासी खेडाणा थाना नाथद्वारा,जगदीश खटीक पिता सुरेश खटीक उम्र 20 साल निवासी मण्डा थाना राजनगर जिला राजसमन्द को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं।
इनसे पुछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनके साथी अशोक कुमावत पिता पन्ना लाल जी कुमावत निवासी पुलिस चौकी के नीचे छापरिया भेरू जी कांकरोली थाना कांकरोली के पास भी चोरी की हुई करीबन 15 मोटरसाइकिल है। जिसकी तलाश हेतु टीम रवाना की गई।
उपरोक्त गैंग द्वारा अब तक पिछले वर्ष भर में 100 के करीब मोटर साईकिले चुराना स्वीकार किया है।जिसमें से 28 चुराई हुई मोटर साईकिल,2 इंजन तथा 5 चैसिस नाथद्वारा पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिये गये हैं। शेष मोटर साईकिलें अभियुक्तों द्वारा काटकर स्क्रेप में बेचना बताया है। अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी हैं।

अभियुक्तों की कार्यशैली
अभियुक्त रैकी कर सुनसान जगहों पर खडी मोटर साईकिलों के लॉक तोडकर या घिसी हुई चाबी लगाकर, डाईरेक्ट पिन निकालकर चालू कर चोरी कर ले जाते नम्बर प्लेट व मोटर साईकिल का हुलिया बदलकर सस्ते दाम में बेच देते और जो मोटर साईकिलें नहीं बिकती उनको काट कर अलग-अलग पार्टस स्क्रेप में बेच देते।

अभियुक्तगणों के द्वारा की गई घटनाएं

अभियुक्तगण द्वारा कस्बा नाथद्वारा के बस स्टेण्ड, लालबाग, तहसील परिसर, नाथूवास कोर्ट परिसर व अन्य स्थानों से करीबन 45 मोटर साईकिले,थाना कांकरोली आरके हॉस्पीटल, मेवाड़ क्लब, द्वारकाधीश पार्किंग, लंगोट चौराहा, सोमनाथ चौराहा,धोइंदा धुंधलाज माताजी जागरण, बस स्टैंड व अन्य जगहों से करीबन 40 मोटरसाईकिले,थाना राजनगर सर्कल से 2 मोटरसाइकिल, थाना सुखेर जिला उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल से 14 मोटर साईकिले, थाना अम्बामाता जिला उदयपुर से 1 मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।


टीम सदस्यों में श्री जितेंद्र कुमार आंचलिया थानाधिकारी नाथद्वारा,श्री पेशावर खान थानाधिकारी थाना कुंवारीया (इंचार्ज डी.एस.टी.),श्री रविन्द्रसिह सउनि (डी.एस.टी.), श्री नरेंद्र वसीटा कानिस्टेबल (आसूचना),श्री हमेरसिह कानिस्टेबल, श्री निर्मल कुमार कानिस्टेबल,श्री रामस्वरूप कानिस्टेबल चालक शामिल हैं।