मेयर सौम्या गुर्जर सहित 4 के निलंबन पर राजसमंद सांसद ने जताई कड़ी आपत्ति

लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध कांग्रेस का अमर्यादित आचरण –
सांसद दियाकुमारी

राजसमन्द। ग्रेटर नगर निगम, जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर सहित 4 के निलंबन को लेकर गर्माई सियासत के बीच सांसद दीयाकुमारी का बड़ा बयान सामने आया है।

सांसद ने राज्य सरकार को महिला विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाएं सर्वाधिक रूप से असुरक्षित है। पहले तो महिलाओं पर गुंडा तत्वों के द्वारा ही हमले और बलात्कार हो रहे थे, लेकिन अब तो कांग्रेस सरकार द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर गेर जरूरी तरीके से निलंबन के आदेश जारी कर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है ताकि वो अफसरशाही के सामने घुटने टेक दे।

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य सरकार का लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध, यह अमर्यादित आचरण है। जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध इस तरह का कदम अफसरशाही को बेलगाम करेगा। कांग्रेस शासन में महिलाएं प्रताड़ित हो रही है, सांसद पर हमले हो रहे हैं, नाबालिग बेटियों के साथ आये दिन रेप और गैंग रेप की घटनाएं हो रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है।