राजीविका समूह संबल संवाद एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। राजीविका समूह संबल संवाद एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी,शासन सचिव मंजू राजपाल ,आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार, निदेशक प्रतिभा सिंह पंचायती राज विभाग, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर चौहान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ,भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ,जिला प्रमुख रत्नीदेवी, समाजसेवी  देवकीनंदन गुर्जर आदि सभी ने राजीविका समूह द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। राजीविका पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को उपरना ओढा कर और फूलों का गुलदस्ता देकर सभी का स्वागत किया गया।

पंचायती राज मंत्री मीणा ने राजीविका समूह द्वारा महिलाओं द्वारा जो उत्पाद प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें नमकीन ,पेपर उत्पाद ,मसाला उत्पाद, मीनाकारी का काम सिलाई का काम पशुपालन का काम कृषि उत्पाद के कार्य इन सभी के विकास कार्य के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन किया और कहा कि अपना रोजगार बढ़ाने का प्रयास करने के लिए इस योजना का लाभ उठाएं।

शासन सचिव ने महिलाओं का आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा अपना रोजगार खोलने और रोजगार बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा ग्रामीण क्षेत्र में कृषि पशुपालन सखी योजना द्वारा लाभ उठाने का प्रयास करे।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि स्वयं सहायता ग्रुप बहुत अच्छा कार्य कर रही है, महिलाएं सभी प्रकार के कार्य खेती पशु का कर रही है मेहनत कर रही है और अपने रोजगार के प्रति नरेगा में जाकर अपना रोजगार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बालिका शिक्षा के साथ साथ महिलाओं को सामूहिक प्रयासों से आत्मनिर्भर बनाने की बात कही है।

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा स्वयं सहायता समूह की शुरुआत सोनिया गांधी द्वारा बांसवाड़ा से की गई। सरकार द्वारा एक लाख परिवार की महिलाएं जुड़ी हुई है। स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाएं महंगाई बेरोजगारी में भी राजीविका द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठा रही है ।

राजीविका से सुमन अजमेरा ने कहा आठों ब्लॉकों में  सभी महिलाएं कृषि मसाला उत्पाद कई प्रकार के कार्य कर रही है महिलाओं के लिए ई रिक्शा, रूरल मार्ट की मांग की है ताकि महिलाएं अपना प्रोडक्ट अच्छे से चला सके और अपना रोजगार बढ़ा सकें।