जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिलेभर में किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

राजसमंद । मतदाता जागरूकता अभियान में हर विभाग किसी न किसी रूप में अपना योगदान देना सुनिश्चित कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना और स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत उपखंड देलवाड़ा के ग्राम पंचायत घोड़च के राजस्व गांव कुंडा, राया, उषान आदि में आमजन से आह्वान किया गया कि मतदान अवश्य करें।

लोगों को मतदान की दिनांक 25 नवंबर 2023 की जानकारी दी गई और सभी से आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। खंड आमेट द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आमेट में छात्रों को पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से प्रेरित किया गया। ऐसे ही उपखंड भीम में कुकर खेडा व बरार में ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की अपील कारवाई गई।

उपखंड देवगढ़ में पोस्टर प्रदर्शन शपथ दिलवाकर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 लोकतंत्र उत्सव में मतदान अवश्य करें का आव्हान किया। यहाँ युवाओं और अन्य ग्रामीणों मतदान हेतु शपथ दिलवा कर लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित किया गया।