प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार व जिला कलक्टर पोसवाल ने किया कुंवारिया तहसील का निरीक्षण,अधिकारियों के साथ कलेक्टर सभागार में ली बैठक

राजसमन्द। प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनन्द कुमार व जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को जिले के कुंवारियां तहसील का निरीक्षण किया।

    इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ने तहसील का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों से बिल्डीगं स्टॉफ व आने वाले समय में प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी को लेकर व तहसील के राजस्व सम्बन्धी आनलाईन कार्य व इसके साथ ही भौतिक समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व सेवाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित कराने वाले कार्यों, योजनाओं व प्रगति को जाना। साथ ही ई-मित्र केन्द्र से जमाबन्दी आनलाईन जारी करने के सम्बन्ध में जानकारी ली और भविष्य में जमाबन्दी ई-साईन  से जारी करने के निर्देश दिये।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी और राजसमन्द उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला, तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज व तहसील के कार्मिक मौजूद थे।

जिला कलक्टर कार्यालय में ली बैठक ः-

    इस अवसर पर उन्होंने जिला कलक्टर कार्यालय में राजस्व व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर तैयारियों के लिये जानकारी ली।

    बैठक में उन्होंने जो अभियान प्रशासन गांवो के संग जो 2 अक्टूबर, शनिवार से प्रांरभ होना प्रस्तावित है, उसके लिये समस्त प्री-तैयारी करने के लिये कहा जिससे कि अधिक से अधिक आवेदक व परिवादी को अभियान के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने डीआईएलआएमपी संबंधी कार्य, आईएलआर भवनों के लिये भूमि आंवटन, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों का नियमानुसार शीध्र निस्तारण साथ ही उन्होंने मानसून को देखते हुए आपदा प्रबन्धन जहां नागरिक सुरक्षा के लिये ऎसी जगह पर पदस्थापन किये जाये जहां पर आवश्यकता हो जिससे कि वे नागरिक सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रह सके।

    इसके साथ ही उन्होंने राजसमन्द जिले की एक तहसील जिसमें कुम्भलगढ़ में ऑनलाईन कार्य होना बाकी है, उसे निर्धारित समय में पूरा करने व ऎसे पटवार सर्किल जहां भूमि एंव भवन  पटवार भवन नही हैं उनके लिये भूमि आंवटन आरक्षित करने के लिये निर्देश दिये।

    इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बैठक में प्रमुख शासन सचिव को जिले की स्थिति के बारे में व अन्य जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुशल कुमार ने भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और आनंद कुमार को इस बारे में की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया।

    इस अवसर पर बैठक में जिले के विभिन्न उपखंडों के उपखंड अधिकारी राजसमन्द डॉ.सापेला, आमेट निशा सहारण, कुम्भलगढ़ परसाराम टांक, नाथद्वारा अभिषेक गोयल, रेलमगरा मनसुख डामोर व तहसीलदार  सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।