राजनीति काजल की कोठरी है, खुद को काले धब्बों से बचाए रखना कसौटी का काम है – मुनि अतुल


बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर विशेष प्रवचन

राजसमन्द@RajsamandTimes। बीजेपी (BJP) के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी रविवार को भवभुति भंवर कल्याण संस्थान कांकरोली में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि रविंद्र कुमार एवं मुनि अतुल कुमार के आशीर्वचन हेतु पहुँची। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुआ।

मुनि अतुल कुमार ने अपने ओजस्वी स्वर में कहा राजनीति का उद्देश्य जनता के सामाजिक और आर्थिक स्थर को ऊंचा करना है ।धर्म का कार्य है लोगों को सदाचारी और प्रेममय बनाना और राजनीति का उद्देश्य है लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके हित में काम करना। जब धर्म और राजनीति साथ-साथ नहीं चलते तब हमें भ्रष्ट राजनीतिज्ञ और कपटी धार्मिक नेता मिलते हैं। एक धार्मिक व्यक्ति, जो सदाचारी और स्नेही है, अवश्य ही जनता के हित का ध्यान रखेगा और एक सच्चा राजनीतिज्ञ बनेगा। संत सत्ता में नहीं, सत्य में जीते हैं। उन्हें राजनीति से नहीं धर्मनीति से मतलब होता है। राजनीति पानी है और धर्म शक्कर है ।धर्म का पानी अगर राजनीति में मिल जाता है तो राजनीति भी मीठी एवं स्वच्छ साफ हो जाती है। राजनीति काजल की कोठरी है। खुद को काले धब्बों से बचाए रखना कसौटी का काम है। राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं बल्कि सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि राजनीति के क्षेत्र में किया जाने वाला संघर्ष बिल्कुल वैसा ही है, जैसा हीरा चमकाने के लिए एक जौहरी को करना पड़ता है। इस संघर्ष के साथ ही यह आवश्यक होता है कि मन में समर्पण एवं विशुद्ध सेवा की भावना रखते हुए ही राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा जाए। जब भी राजनीति में एक व्यक्ति की कीमत मात्र एक वोट के आधार पर तय होने लगती है तो राजनीति पथभ्रष्ट एवं दिग्भ्रमित हो जाती है।जिसकी नियत अच्छी होती है उसके बरकत भी बढ़िया होती है। शुभ विचार रखने के लिए सबको अपने समान समझें। बड़े-छोटे में अमीर-गरीब में भेद न करें। दीन दुखी,अनाथों पर करुणा का भाव बनाकर रखें। एक ही पाप है, इस दुनिया में किसी दूसरे की स्वतंत्रता को छीनना। क्योंकि दूसरे को बदलना राजनीति है और खुद को बदलना धर्म है। मुनि रविंद्र कुमार ने मंगल पाठ सुनाया।दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से भाग्य भी अनुकूल हो जाता है। इस अवसर पर अशोक डूंगरवाल, चंद्र प्रकाश मारू, पुष्पेन्द्र छींपा, विनोद पारीख सहित काफी अच्छी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।