केलवा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व फ्लो मीटर उपलब्ध

राजसमंद। कोविड-19 से क्षेत्र में उत्पन्न परिस्थितियों के निराकरण हेतु राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के निर्देश पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आज स्व.भेरुलाल जी बोहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवा में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 फ्लो मीटर आमजन को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु उपलब्ध करवाए।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी की मांग को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने में माध्यम बने पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़,कांग्रेस प्रत्याशी एवं भामाशाह तनसुख बोहरा का क्षेत्रवासियों ने आभार जताया व वेंटिलेटर की भी जल्द से व्यवस्था हो यह मांग भी मौके पर रखी गई।
इस दौरान पूर्व सरपंच दिग्विजयसिंह राठौड़,युवा कांग्रेस नेता मुकेश भार्गव, पर्यावरण संस्था अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, तेयुप अध्यक्ष मुकेश कोठारी,सुभाष कोठारी,लक्ष्मण प्रजापत,भुवन भूषण रजक,चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेंद्रसिंह निठारवाल, डॉ. सुनील चौधरी,वरिष्ठ मेल नर्स पुष्पेंद्रपुरी गोस्वामी मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि राजसमन्द विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे तनसुख बोहरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के केलवा में अपने पिता की स्मृति में अस्पताल का निर्माण कराया गया था एवं उनके द्वारा सक्रिय रूप से भामाशाह की भूमिका आज भी निभाई जा रही है। हाल ही में उन्होंने पांच व्हीलचेयर भेंट की है।