राजसमन्द @राजसमन्द टाइम्स। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को खमनोर ब्लॉक में पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभा भवन में सभी क्लस्टर कोठारिया, बागोल, खमनोर, सेमा क्लस्टर की उद्यमी महिलाओं का कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त समस्त उद्यमी महिलाओं को 41लाख रुपए ऋण के रूप में वितरण किया गया जिसको यह लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के साथ ही आजीविका संवर्धन करेगी।
कार्यशाला में खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल ने समस्त उद्यमी महिलाओं को पंचायती राज योजनाओं के साथ साथ डेयरी व पशुपालन व्यवसाय से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने राजीविका से मिलने वाले समस्त योजनाओं के बारे में अवगत करवाया । जिला तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश नवल ने इंद्रा महिला शक्ति व जिला उद्योग केंद्र की योजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान खमनोर प्रधान भेरू लाल वीरवाल ,ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित कुमार जोशी ,जिला तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश नवल,बीटीसी ओ एस एफ मनीष मेवाडा ,बीटीसी एफ आई कमलेश दाधीच , एमपी गणेश बुनकर , एलएमपी नरेश कुमावत, क्लस्टर मैनेजर , बीडीएसपी कैडर सहित सभी उद्यमी उपस्थित हुए।