अब एम्बुलेंस के अभाव में नहीं जाएगी जान- विधायक रावत ने समर्पित की एडवांस लाईफ सेवर आईसीयू एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

 राजसमंद। भीम चिकित्सालय पर विधायक मद से स्वीकृत नवीन लाइफ सेवर आईसीयू एम्बुलेंस वाहन का बुधवार को विधायक सुदर्शनसिंह रावत द्वारा भीम सीएचसी पर चिकित्सकों, नर्सिंग कार्मिकों एवं गणमान्य की उपस्थिति में लोकार्पण किया।

ज्ञातव्य है कि लम्बे अरसे से भीम सीएचसी पर मौजूद खटारा एम्बुलेंस से आमजन काफी परेशान थे। बुधवार को भीम सीएचसी पर विधायक मद से स्वीकृत उच्च सुविधा युक्त एंबुलेंस के पहुंचने पर राहत की सांस ली एवं कस्बे वासियों के चेहरे खिल उठे। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित आईसीयू एम्बुलेंस में अत्याधुनिक वेंटिलेटर, कार्डीचेक मॉनिटर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं तमाम अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है। एम्बूलेंस आईसीयू ऑन व्हील्स का कार्य करेगी जिससे भीम और आसपास के मरीजों एवं राजमार्ग पर एक्सीडेंट पर घायल लोगों के उपचार में सहायता मिलेगी।

विधायक रावत ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत चिकित्सा व्यवस्था के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने को लेकर संवेदनशील है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जनहित में समर्पित इस एम्बुलेंस से भीम और देवगढ़ की जनता को अब जान नहीं गंवानी पड़ेगी। इस दौरान रावत ने बीसीएमओ डॉ. समर्थलाल मीणा को निर्देशित किया कि नवीन एंबुलेंस के लिए नर्सिंग स्टाफ नियुक्त कर उनका प्रशिक्षण कराया जाए ताकि गंभीर घायल मरीजों का समयानुसार उपचार हो सके। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. समर्थलाल मीणा, डॉ. बीपी जैन, डॉ. सुरेश मीणा, बीडीओ रमेश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल नगर, सरपंच भूपेंद्रसिंह, अमरसिंह, किशोर चंदेल, नारायणसिंह टोगी, हरीश टांक, कांग्रेस नेता भीकम चंद कोठारी, अशोक पोखरणा, ओम टांक, पिंटू गांधी, डूंगरसिंह, भूपेंद्रसिंह, धन्नालाल सेन सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।
अत्याधुनिक एम्बुलेंस से छाया उत्साह हुई चर्चा
उपखंड मुख्यालय आमतौर पर स्वीकृत 108 आपातकालीन एम्बुलेंस को लोगो के द्वारा धक्का मारते हुए कई बार देखा गया है। वहीं कई बार वाहन दुर्घटनाओं का कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों को भी एम्बुलेंस को धक्का लगाना पड़ता था। बुधवार को विधायक मद से नवीन स्वीकृत उच्च सुविधा युक्त लाईफ सेवर एम्बुलेंस के भीम पहुंचने पर इसकी काफी चर्चा देखने को मिली। नर्सिंगकर्मी, मेडिकल पैरा, मेडिकल स्टाफ सहित आमजन एवं कस्बे में आने-जाने वाले राहगीर भी इसकी तारीफ करते दिखाई दिए।