पेयजल की सप्लाई करने गए वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजसमन्द/ खमनोर। खमनोर थाना क्षेत्र के मोखाडा गांव में गुरुवार सुबह गांव में पेयजल की सप्लाई करने वाले एक वृद्ध पानी की टंकी के पास जख्मी हालत में मिला। भतीजे के घर पानी नहीं आने पर काका को आवाज लगाई, कोई जवाब मिलने पर भतीजा पानी की टंकी के पास पहुंचा।  काका को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पड़ा देख भतीजे ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर वृद्ध को जख्मी हालत में नाथद्वारा अस्पताल लेकर निकले लेकिन बीच रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई।
थानाधिकारी कैलाश सिंह ने बताया कि मृतक मानसिंह पुत्र सवसिंह (65) निवासी मोखाडा गांव में पीने के पानी की सप्लाई का काम करता था। गुरुवार को सुबह वृद्ध घर से पानी की लाइन चालू करने के लिए टंकी पर जाने के लिए निकला था। सुबह करीब साढ़े सात बजे के करीब वृद्ध के पड़ोस में रहने वाले भतीजे पहाड़सिंह के घर में पानी नहीं आने के कारण उसने अपने काका को आवाज लगाई।  कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर भतीजे ने घर से करीब 200 मीटर दूर बनी पानी टंकी के पास जाकर देखा तो वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हालत में पडा हुआ था। उसकी सांसे चल रही थी।  मानसिंह के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और उसे लेकर नाथद्वारा चिकित्सालय के लिए रवाना हुए लेकिन बागोल गांव के नजदीक पहुंचे तब अचानक वृद्ध की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर मोखाडा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी ।

सूचना पर खमनोर थाना अधिकारी कैलाशसिंह चौहान मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना स्थल की बारीकी से जांच की। घटना की सूचना पर नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र आंचलिया भी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर खून के निशान मिले, प्रथमदृष्टया वृद्ध की हत्या की गई। पुलिस ने शव को खमनोर अस्पताल लेकर गए जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के भतीजे पहाड़ सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके चाचा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर उनके कानों की मरकियो को लूटा गया है। पुलिस ने मामले में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि पानी की टंकी पाइप लाइन व कई जगहों पर मृतक के खून के निशान मिले, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे और मृतक के बीच कड़ा संघर्ष हुआ होगा ।