उपचुनाव में हार के साथ ही कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू- सांसद दीयाकुमारी

धाँयला सहित आधा दर्जन पंचायतों में किया जनसम्पर्क

उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए जी-जान से जुटी सांसद दीया

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से आमजनता गले तक भर गई है। यह उपचुनाव कांग्रेस की आंखे खोलने के लिये है और यहीं से कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू होगी। सांसद दीया ने आमजनता से कहा कि कांग्रेस के शासन में मेरी जैसी सांसद भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है तो आम जनता और महिलाओं की क्या स्थिति होगी। महिलाओं और नाबालिग बेटियों के साथ आये दिन होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन कर मन विचलित हो जाता है।

प्रातः 11.30 बजे धायला पंचायत में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि यह वीरों की भूमि है, कांग्रेस की घटिया हरकतों से हम डरने वाले नहीं है। जल्दी ही राजस्थान से भी इनकी विदाई तय है।

निजी होटल में आयोजित एसटी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने न किसानों के लिए, न युवाओं के लिए और न ही महिलाओं के लिए कुछ किया है। अगर इन सबके के लिए किसी ने सोचा है तो वो पीएम मोदी है, जिन्होंने देश में विकास की गंगा बहाई है। पीएम मोदी ने जबसे केंद्र की कुर्सी संभाली है, तब से भ्रष्टाचार पर ब्रेक लग गया है।

 

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगे है और भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों के कारण ही भारत ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान छोड़ी है। मातृभूमि की रक्षा हम सब का पहला कर्तव्य है। केंद्र की मोदी सरकार के राष्ट्रवादी एजेंडे के कारण ही कश्मीर से धारा 370 का पलायन सम्भव हो सका। सही मायने में यही अखंड भारत के सपने की पहली शुरुआत है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सांसद का भव्य स्वागत सत्कार किया तो बाद में सांसद ने बूथ अध्यक्षों को इकलाई ओढ़ाकर सम्मान करते हुए 17 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान पूर्व सरपंच जगदीश प्रजापत, संसदीय मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, उपसरपंच रमेश, दीपक शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, देवकिशन सरगड़ा, शांतिलाल, राधाकिशन सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।