मोदी सरकार ने पहले दिन से ही विकास की डोर को अपने हाथ में लिया – महिमा कुमारी मेवाड़

पीएम मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17 वीं क़िस्त पर किए हस्ताक्षर

स्वीकृत 20 हजार करोड़ से 9.3 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित , पीएम आवास योजना में गरीबों के लिए बनेंगे 3 करोड़ घर ,बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन सुविधा भी होगी उपलब्ध

मोदी सरकार की घोषणाओं का सांसद ने किया स्वागत

राजसमंद@RajsamandTimes। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने नव निर्वाचित मोदी सरकार कि प्रथम घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार जीत का परचम फहराते हुए केंद्र में फिर से स्थापित हुई मोदी सरकार ने पहले दिन से ही विकास की डोर को अपने हाथ में ले लिया है।

महिमा कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालते ही पीएम मोदी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17 वीं क़िस्त स्वीकृत कर 20 हजार करोड़ वितरित किए। इस स्वीकृति से लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

सांसद ने मोदी केबिनेट कि पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाने की घोषणा का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजनाएं है जिसका दूरगामी और सकारात्मक परिणाम निकलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गावों और शहरों में बनने वाले घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।