गजपुर से सायों का खेड़ा सड़क का किया लोकार्पण , 3 करोड़ की जल जीवन मिशन पेयजल योजना का किया शिलान्यास
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्र सरकार की योजनाओं में स्वीकृत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
पीएमजीसीवाई में गजपुर से सायों का खेड़ा
सड़क का लोकार्पण एवं 3 करोड़ की जल जीवन मिशन पेयजल योजना का कुंभलगढ़ विधानसभा के गजपुर में शिलान्यास करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं से गावं के जीवन स्तर में बहुत बड़ा बदलाव आया है। आवागमन में सुगमता के साथ व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ी है। पिछले आठ सालों में मोदी सरकार ने जो कार्य किये हैं उससे गावं, गरीब और किसान को नई पहचान मिली है।
सांसद ने कहा कि राज्य सरकार से कोई उम्मीद भी नहीं है की वो विकास के कार्य करेगी। ग्रीष्म काल में हर तरफ पीने के पानी की समस्या है लेकिन सरकार बेसुध है। गजपुर भवानी की भागल में भवानी माता मंदिर दर्शन करते हुए राष्ट्र और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
वेरा का मठ में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित –
वेरों का मठ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति है। आज कार्यकर्ता एकजूट होकर भाजपा की रीति नीति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हमें इसे बूथ स्तर तक लेकर जाना होगा और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को आमजन तक ले जाना होगा। राजस्थान में अपराध अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ रहा हैं, ऐसा लगता है कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि विकास के काम तो भाजपा ही करवा सकती है, कांग्रेस तो सिर्फ बिजली पानी बंद करना जानती है। जनता को मुझ पर और मुझको जनता पर भरोसा है यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्षेत्र में विकास के काम की कोई कमी नही आएगी।
कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान ही केक काटकर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का 60 वां जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम में सुरेंद्रसिंह राठौड़ विधायक कुंभलगढ़, रतनी देवी जाट जिला प्रमुख राजसमंद, मानसिंह बारहठ जिला अध्यक्ष राजसमंद, कमला देवी दसाणा प्रधान कुंभलगढ़ शांति लाल भील उप प्रधान कुंभलगढ़, माधव चौधरी प्रमुख प्रतिनिधि, कर्णवीर सिंह राठौड़ सोहनी देवी परमार जिला परिषद सदस्य, रमेशचंद्र भील पंचायत समिति सदस्य, किशनलाल भील संरपंच ग्राम पंचायत गजपुर , बब्बर सिंह चदाणा मंडल अध्यक्ष ओलादर, ललित जी तावड़ ST मोर्चा जिला महामंत्री, श्रीमती रेखा चौहान, श्री खुमसिंह बल्ला उपसरपंच ग्राम पंचायत गजपुर गोपाल कृष्ण पालीवाल दीन दयाल गिरी प्रेमसुख शर्मा चंद्रकांत आमेटा भानु प्रजापत पूर्व सरपंच बंशीलाल पालीवाल माधव सिंह पंवार अशोक रांका गणेश पालीवाल जवाहर जाट ओम पारीक जयेश शर्मा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।