आमेट । पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री एवं कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपना 58 वां जन्मदिन आज मंगलवार को सपरिवार धार्मिक कार्य पूजा,अर्चना सहित गरीब लोगों में दान पुण्य कर मनाया।
जन्मदिन के अवसर पर विधायक राठौड़ ने अपने गुरु आश्रम सोनियाणा पहुंच गुरु वंदना की एवं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मठों और मंदिरों में जाकर क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली की कामना कर ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे इस कोरोना संक्रमण की महामारी को खत्म कर लोगों को इस महामारी से निजात दिलाएं।
विधायक राठौड़ के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, प्रशस्ति पत्र व सेनेटाइजर किए भेंट
पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री एवं कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के 58 वें जन्म दिवस के अवसर पर नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना प्रभारी दलपतसिंह, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रतापसिंह,108 के पायलट, नर्सिगकर्मी, नगर के विभिन्न वांडो मे सेवारत कोरोना वांरियर्स व उनकी टीम को सम्मानित करते हुए उनको प्रशस्ति पत्र,सेनेटाइजर,मास्क भेंट किये। अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील ग़ांधी, युवा मोर्चा के रमन कंसारा,विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पवार, पार्षद राधेश्याम खटीक, दिनेश सरनोत,राजेंद्र डांगी रतन लाल कीर,हातिम अली बोहरा,रतन टेलर,ललित छाजेड़,देवी लाल जीनगर, महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा,मंजू सरनोत,किरन पगारिया आदि उपस्थित थे।