धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर बैठक आयोजित

तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए कोरोना गाईड लाईन व आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर चर्चा,
कमेटी निरीक्षण कर शीघ्र लेगी निर्णय 

 राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर निमिषा गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सरकार की नवीन कोरोनागाईड लाईन में जारी निर्देशों की पालना के अन्तर्गत जिले के धार्मिक स्थलों को खोलने व कोरोना गाईडलाईन की पालना के अनुरूप व्यवस्था को लेकर बैठक जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।

बैठकमें जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की नवीन जारी निर्देशों की गाईडलाईन की पालना व व्यवस्था में बड़े धार्मिक स्थलों जिनमें जिले व अन्य राज्यों के व्यक्ति भी दर्शनार्थ एंव पूजाअर्चना के लिये आते है, जिन मंदिरों में श्रीनाथजी, चारभुजा, द्वारकाधीश मंदिर आदि को दर्शनार्थियों के लिये खोलने के लिये व कोरोना गाईडलाईन की पालना, सेन्टाईजेशन,मास्क, दूरी के साथ तीसरी लहर की आंशका के मध्यनजर उस अनुरूप व्यवस्था कर इन स्थलों को खोलने व धार्मिक स्थल अपने स्तर पर क्या-क्या प्रबन्ध कर सकते हैं, इन सभी बिन्दुओंपर विस्तार से चर्चा कर मंथन किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाईड लाईन की पालना व बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर गठित कमेटी इन स्थलों का निरीक्षण करके शीघ्र ही खोलने की अनुमति प्रदान करेगी।

इस अवसर पर राजसमन्द विधायक दीप्ती माहेश्वरी ने भी बैठक में अपने सुझाव व विचार रखें व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार ने बैठक के एजेन्डे को रखा व सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना के र्निदेशों के बारे में जानकारी दी व चर्चा की।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लोकल स्तर पर बात व फील्ड विजिट कर सभी स्थानीय धार्मिक स्थलोें प्रबन्धन के साथ चर्चा करें व सरकारी स्तर पर पुलिस प्रशासन के साथ उनके स्वयंसेवियों द्वारा क्या योगदान हो सकता है व जो प्रेक्टिकल भी हो और आमजन की भावना, स्वास्थ्य, कोरोना की तीसरी लहर के बचाव व चर्चा कर उस अनुरूप खोले जाने के बारे में अपनी बात को रखा व आवश्यक निर्देश अधिकारिेयों को दिये। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानीव सजगता के साथ इस पर निर्णय किया जावेगा। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों को लिखित में अपने सुझाव देने के लिये कहा जिस पर मंथन किया जा सके और इसमें जो उपयुक्त निर्णय हो सके इस अवसर पर अन्य धार्मिक स्थलों मन्दिरों के  प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। बैठक में राजसमन्द उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने राजसमन्द के द्वारकाधीश मंदिर के लिये व्यवस्थाओं के साथ द्वारकाधीश मंदिर से समन्वय कर उस अनुरूप प्रबन्ध किये जाने को कहा।

इस अवसर पर मंदिर मंडल नाथद्वारा के सीओ जितेन्द्र ओझा ने श्रीनाथजी मंदिर की आवश्यक व्यवस्थाओं व मंदिर के अन्दर की व्यवस्थाओं, बाहर के लिये पुलिस प्रशासन, पांच दर्शन हो पाने सरकार द्वारा निर्धारित समय सुबह पांच से सांय चार बजे तक होंने, सेन्टाईजेशन थर्मल स्केैनिंग,मास्क, दूरी की पालना करवाने की व्यवस्था ऑनलाईन पास व्यवस्था, बच्चों के लिये दर्शनप्रवेश पर चर्चा, लोकल व बाहरी दर्शनार्थी के लिये व्यवस्था, पांच जुलाई से तैयार होनेकोविड प्रथम वैक्सीन डोज का सर्टिफिकेट देखने आदि व्यवस्था के बारे प्रकाश डाला।

इसअवसर पर कुम्भलगढ़ के एसडीएम, उपाधीक्षक नरपत सिंह, देवस्थान विभाग के नितीन नागर वद्वारकाघीश मंदिर के विनीत सनाढ्य व चारभुजा मंदिर के मदन गुर्जर व विठलदेव मंदिर केजगमोहन आरोडा, ओमप्रकाश अजमेरा के साथ चर्चा की।    बैठकमें इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीमौजूद थे।