नाथद्वारा । नगर की बेटी माही पारीख ने अपने बालो को कैंसर पीड़ित को दान देकर एक अनूठी मिसाल कायम की है। पिता दीपेश पारीख ने कहा कि माही बचपन से ही केंसर पीड़ितों की मदद के लिए कुछ न कुछ करने के लिए कहती रहती थी।
सोमवार को वर्ल्ड केंसर एवरनेस डे पर उदयपुर में माही ने अपने बालो को कैंसर पीड़ित को देकर छोटी उम्र में मानव समाज के लिए कुछ करने का जज्बा कर दिखाया। माही के इस कार्य के लिए जेडिसिए एंड जिनहल फाऊंडेशन, उदयपुर और रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
माही के इस कार्य से नगर के साथ परिवार में दादाजी अशोक पारीख दादीजी मीना पारीख सहित परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।