553वीं कुंभनदास जंयति समारोह सम्पन्न

राजसमंद। श्रीबृजवासी गोरवा ठाकुर समाज  कांकरोली की ओर से अष्टछाप कवि कुंभनदास गोरवा क्षत्रिय जयन्ति श्रीद्वारकाधीश मन्दिर  पीठ प्रन्यास कांकरोली के युवराज वैदांत कुमार गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम वैदान्त कुमार ने गोरवा समाज के वंशज कुंभनदास और चतुर्भुज दास की तस्वीर पर पुष्पमाला, ईकलाई औढ़ाई तथा दीपक प्रज्ज्वलित किया।

नाथद्वारा के राजेन्द्र प्रसाद ने कुंभनदास और वल्लभाचार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह कछवाहा ने अपने कार्यकाल में कुंभनदास स्मृति संस्थान से अवगत करवाया। बृजवासी जागरण मंच अध्यक्ष ईश्वरलाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री बृजवासी गोरवा ठाकुर समाज कांकरोली अध्यक्ष राजकुमार गोरवा ने कहा कि संत से समाज के लोगों को प्ररेणा लेनी चाहिए, आस्था और विश्वास, ईमानदारी से काम करना चाहिए। सचिव अर्जुनसिंह सिसोदिया ने स्वागत किया। समारोह में नगर कोट माता के प्रमुख धनभाग सनाढय, श्रीद्वारकाधीश मन्दिर कांकरोली के मुख्य किर्तनकार प्रमोद चारण, भारत भूषणचन्द्रावत, ईश्वरसिंह कछवाहा, नर्मदा देवी गोरवा, तारा देवी, मनोरमा देवी, गीता देवी, महेशचन्द्र, आनंदीलाल, दर्शन गोरवा, जमना ठाकुर, कमलसिंह जसावत, सुरेंद्रसिंह ठाकुर सहित समाजजन मौजूद थे। संचालन नवनीत कुमार गौड (वर्मा) ने किया।