खमनोर। अपराध नियंत्रण की श्रृंखला में खमनोर पुलिस द्वारा लूट के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
मदन सिंह चौहान थानाधिकारी खमनोर ने जानकारी देकर बताया कि प्रार्थी मन्नालाल पिता भैरुलाल गुुर्जर निवासी खेडलिया ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमे 26 फ़रवरी 2017 को प्रार्थी की भुआ जी श्रीमती खीमीबाई गुर्जर बीडे में बकरीया चराने गई थी। उस समय दो अज्ञात व्यक्तियो ने प्रार्थी की भुआ जी के साथ मारपीट कर गले में पहने हुऐ तीन सोने के मादलिये लूट कर ले गये। जिस पर थाना खमनोर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द डाॅ. विष्णुकान्त के आदेशानुसार टीम गठित की गई। थाना खमनोर थानाधिकारी मदनसिंह चौहान के नेतृत्व में इस टीम में हैड कांस्टेबल भगवतसिंह, कांस्टेबल. शिवदर्शनसिंह, विरेन्द्रसिंह, दारासिंह की इस वारदात को खुलासा करने में महत्वपुर्ण भूमिका रही है। लुट की घटना के खुलासे के लिए गठित टीम, मुखबीर सूचना के आधार पर अपराधी सागरलाल उर्फ लाला उर्फ ठाकुर पिता रुपलाल मेघवाल उम्र 21 साल निवासी काजियावास थाना नाथद्वारा, देवीसिंह उर्फ मिथुन सिंह पिता महेन्द्रसिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी सिया की बावडी कोटेला थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर उनसे टीम द्वारा गहनता से पुछताछ व अनुसंधान किया गया तो उक्त दोनो आरोपीयो ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त दोनों आरोपियो से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व सोने की तीन मादलिये बरामद किये गये है। उक्त दोनो आरोपी घटना करने के बाद नागपुर व अहमदाबाद में रहे।