मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

राजसमन्द जिला कलक्टर की मौजूदगी में हुआ आगाज- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा दूध वितरण

राजसमन्द।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ किया। जिले में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म वितरण योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय समारोह बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के प्रांगण में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस योजना से विधार्थियो को लाभ मिलेगा और वे जीवन मे आगे बढ पायेंगे। उन्होने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है और बच्चों को जीवन में अनुशासन में मेहनत व लगन से आगे बढना चाहिये।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गग्गड ने योजना के बारे में प्रकाश डाला और इस बारे में विस्तार से सभी को बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिकाओं के लिए पंचायत मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित करते हुए जिले में भी योजना को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने प्रतीकात्मक रूप से बालक बालिकाओं को दूध एवं गणवेश का कपड़ा वितरित करते हुए योजना को प्रारंभ किया। उल्लेखनीय है कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 151715 बालक बालिकाओं को गणवेश वितरित एवं सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवम शुक्रवार को दूध वितरण किया जाएगा, कक्षा 1 से 5 को 150 मिलीलीटर एवं कक्षा 6 से 8 को 200 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में नूतन प्रकाश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक घनश्याम लाल गौड़ अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा,नरोत्तम कुमार दाधीच मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद, रिजवान फारुख अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,प्रमोद पालीवाल,शंकर लाल जाट, प्रधानाचार्य सहित अभिभावक ,शिक्षक एवं बालक बालिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश आमेटा ने किया।