मचिंद के 180 छात्र-छात्राओं को अक्षय पात्र फाउंडेशन से मिले हैप्पीनेस किट्स

सेमा/राजसमंद। क्षेत्र के मचीन्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउमावि मचीन्द में शुक्रवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं बैंगलोर के भामाशाह, दानदाताओं के सहयोग से कोविड19 की वैश्विक महामारी के कारण अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क हैप्पीनेस किट्स बांटे गए। कोविड19 के कारण क्षेत्र के लोगों में छाई मायुसी एवं आर्थिक तंगी के दौर का सामना कर रहे सैकड़ों परिवारों को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर गर्म भोजन की जगह गैहूँ व चावल के वितरण के साथ कोम्बो पैकेट में चना दाल,तेल,मिर्च मसाला आदि सामग्री वितरित की गई,वहीं अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा ने भी गावं गांव- गली गली व मौहल्ले मौहल्ले जाकर बस्तियों के लोगों को कोरोना काल में तैयार व गरम भोजन के पैकेट निःशुल्क वितरण कर सामाजिक सरोकार का बखूबी फर्ज निभाकर मानव सेवा को ईश्वर की सेवा समझ कर सेवा का काम कर गरीब परिवारों का आशीर्वाद प्राप्त कर खुब पुण्य लाभ कमाया। इसी तरह सामाजिक संस्थाएं , भामाशाह व दानदाता भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न सेवा कार्यों में पीछे नहीं रहे। अक्षय पात्र के प्रबंध निदेशक राहुल झा ने बताया कि बैंगलोर के भामाशाह व दानदाता ने नाथद्वारा उप खण्ड क्षेत्र में स्थित चिन्हित राप्रावि, उप्रावि,मावि के साथ राउमा विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए तीस लाख रूपये अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा को प्रदान कर हैप्पीनेस किट्स वितरित किए गए।इसी कड़ी में शुक्रवार को राउमावि विद्यालय मचीन्द में अध्ययनरत 180 छात्र छात्राओं को पीईईओ अनिता दैया के मुख्य आतिथ्य में हैप्पी नेस किट्स वितरित किए गए।

एमडीएम प्रभारी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली ने बताया कि हैप्पीनेस के प्रत्येक किट में सात सौ रुपये की सामग्री पैक कर निःशुल्क बांटी गई। श्रीमाली ने बताया कि प्रत्येक किट में प्रोटीनयुक्त, स्वछ्ता एवं स्टेशनरी सबंधित सामग्री कर्टन में पैक कर विद्यार्थियों को बांटी गई। सामग्री प्राप्त कर सभी उपस्थित विद्यार्थियों के चेहरे खिले खिले दिखाई दिए। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा के दीपक पालीवाल, प्रथम सहायक नाथुसिंह राठौड़,कनिष्ठ लिपिक सुरेश यादव, कैलाश चन्द्र रेगर भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अनिता दैया ने अक्षय पात्र संस्थान व भामाशाह का आभार व्यक्त किया।