वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम – प्रभारी मंत्री आंजना ने किया प्रर्दशनी का उद्धाटन, विकास पुस्तिका 2022 का हुआ विमोचन
राजसमन्द। जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण के लिये कार्य किया है और सरकार चार साल आमजन के कल्याण और हितो के प्रति प्रतिबद्व रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने सभी के कल्याण के लिये जनकल्याणकारी योजनायें प्रारंभ कि जिससे की आमजन का जीवन सरल हो सके।
जिला प्रभारी और सहकारिता मंत्री आंजना आज शुक्रवार को जिले के नगर परिषद में राज्य सरकार के चार साल पुरे होने के के अवसर पर ”जनसेवा सबका सम्मान आगे बढ़ता राजस्थान“ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में कोरोना महामारी के बावजूद अच्छा कार्य किया और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इन्दिरा रसोई में पौष्टिक भोजन, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व अन्य ऐसी अनेक योजनाओं के माध्यम से आमजन के कल्याण का कार्य किया है।
कार्यक्रम में समारोह को भीम देवगढ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सम्बाोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेमिसाल कार्य किया है और वे आमजन के कल्याण और हितो के प्रति प्रतिबद्व रहते है उन्होंने चार साल में अनेक ऐसी योजनाओं से गरीब वर्ग का पुरा ध्यान रखा और धन की कही कमी नही आने दी। इसके साथ ही उन्होंने चार साल में अनेक विकास के कार्य किये, उन्होंने प्रदेश जिले को भी अनेको सौगाते दी है। जिससे जिले का विकास हुआ है और डीएमफटी मद से भी विकास कार्याे को हमने आगे बढाया है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की विकास प्रर्दशनी का उद्घाटन व जिला विकास पुस्तिका 2022 का विमोचन, राजीविका में दिया 2 करोड 41 लाख का चैक
इससे पहले प्रभारी मंत्री आंजना ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी विकास प्रर्दशनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और प्रर्दशनी का अवलोकन किया और जिला जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा करवाए गए विकास कायों पर आधारित प्रदर्शनी का भी घूम कर अवलोकन किया और जानकारी ली।
इससे पूर्व कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया व इस अवसर पर स्वागत भाषण नगर परिषद सभापति चुन्नीलाल पंचौली ने दिया और समारोह को समजासेवी हरिसिंह राठौड, देवकीनन्दन गुर्जर, समाजसेवी कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शांतीलाल कोठारी ने इस अवसर पर समापन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव राजसमन्द भास्कर ऐ सांवत, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, पूर्व कुम्भलगढ विधायक गणेश सिंह परमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्साह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी, अमरसिंह चूंडावत सरपंचगण, नगर परिषद के पार्षदगण, वार्डपंच आदि मौजूद रहे। मंच संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।
प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर नगर परिषद में पत्रकार वार्ता की और मीडियाकर्मियों से चर्चा की।
इसके बाद प्रभारी मंत्री आंजना ने जिला कलेक्टर कार्यालय में काली बाई भील छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में मेधावी छात्राओं को 51 स्कूटी वितरित की गई। जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने उपली ओडन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी के साथ लिया कार्यक्रमों मे भाग लिया।
इससे पहले प्रभारी मंत्री आंजना ने जिले के उपली ओडन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी के साथ विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों मे भी भाग लिया।