गांधी जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

नाथद्वारा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वी पुण्यतिथि पर  गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा पर पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित कर रामधुन आयोजित की गई ।

कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह गोरवा ने बताया की नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पार्षद गोपेश बागोरा, शीतल पालीवाल, रोहित कुमावत, विश्वास प्रजापत, संदीप झा, समाजसेवी मनीष गुर्जर, योगेश जोशी, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा संदीप सनाढ्य, पीयूष त्रिपाठी, जूज़र हुसैन, कमल कुमावत, योगेश पुरोहित, रितेश जोशी सहित कार्यकर्ताओं व गांधीवादी लोगों ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें याद किया  व बापू के प्रिय भजनों व रामधुन के गायन किया गया ।

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी, देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है, गांधी जी ने देश के लिए जो किया वह देश सदियों तक याद रखेगा, उनके आदर्शों, अहिंसा की प्रेरणा, सत्य की ताकत ने अंग्रेजों को भी झुकने को मजबूर कर दिया, उनके इसी योगदान के कारण गांधीजी आज महात्मा गांधी के नाम से जाने जाते हैं उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।

इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, संदीप झा सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।