नफरत के माहौल में गांधी ने दी देश व दुनिया को दिशा- नारायण सिंह भाटी

उपखण्ड रेलमगरा में  गांधी दर्शन यात्रा एवं  प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

राजसमंद @RajsamandTimes । राजस्थान सरकार के शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय गांधी दर्शन यात्रा एवं उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शुक्रवार को रेलमगरा के पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर एवं यात्रा में रेलमगरा उपखण्ड के 300 से अधिक युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सुबह 9 बजे शिव मंदिर रेलमगरा से गांधी दर्शन यात्रा को उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली में लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयकारे लगा रहे थे। रैली में गांधी जीवन दर्शन को बच्चों द्वारा झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। बच्चे गांधी बन लोगों को  संदेश  देते हुए दिखाई दिए।  रैली पंचायत समिति परिसर में आकर सम्पन्न हुई ।

उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर ने बताया कि रेलमगरा उपखण्ड के 300 युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए एक दिवसीय गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को पुर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित शांति एवं अहिंसा विभाग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के ऎसे पहले मुख्यमंत्री  हैं जिन्होंने राज्य में शांति की स्थापना व गांधी दर्शन को जीवन में उतारने के लिए सरकारी रूप से विभाग की स्थापना कर इस दिशा में काम शुरू किया है और पचास हजार गांधी स्वयंसेवक तैयार करने की बजट घोषणा भी की है जो राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
शिविर में मुख्य वार्ताकार के रुप में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक एवं संविधान चिंतक कमलेश जाट, इतिहास के प्राध्यापक एवं गांधी दर्शनअध्येता अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र जैन, अनिल कुमार जीनगर, गोविंद लाल व्यास, एडवोकेट शंकर लाल चौधरी ने गांधी जीवन दर्शन, संविधान एवं राष्ट्रीय संदर्भ में उनकी भूमिका, वर्तमान में गांधी दर्शन की जीवन में प्रासंगिकता एंव इस दिशा में हमारा दायित्व एंव भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए|

यात्रा एवं प्रशिक्षण शिविर मे उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, पुर्व जिला प्रमुख एवं राज्य स्तरीय गांधी दर्शन समिति सदस्य नारायण सिंह भाटी , रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान,उप प्रधान कमलेश जाट, तहसीलदार डा. अभिनव शर्मा, विकास अधिकारी फतहलाल सोनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुषमा भानावत, गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक योगेश उपाध्याय, रेलमगरा समन्वयक देवी लाल गाडरी, सहसमन्वयक एवं चौकडी सरपंच रतन सिंह दुलावत, ब्लॉक अध्यक्ष माधव लाल अहीर, मंडल अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी, मदन लाल पारीक, भवानी राम कीर, कैलाश चन्द्र वीरवाल, गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी, राजपुरा सरपंच हीरालाल गाडरी, सिंदेसर कला सरपंच कंवर लाल भील, मेहन्दुरिया उपसरपंच ओम प्रकाश वैष्णव, सहित ब्लाक के जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन गोविंद व्यास और अनिल जीनगर ने किया।