राजसमंद। प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन और अनंता अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन सांसद दीया कुमारी द्वारा किया जाएगा।
5 फरवरी रविवार को कांकरोली के श्रीबालकृष्ण विधाभवन में प्रातः 9 बजे से आरंभ होने वाले चिकित्सा शिविर में जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, चर्म रोग, मनोरोग व नशा मुक्ति, पथरी तथा मूत्र रोग, बाल एव शिशु रोग, स्त्री एव प्रसूति रोग, कान , नाक, गला, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ह्रदय रोग तथा पेट एव जठरांत्र रोग के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। शिविर में ब्लड शुगर, बल्ड प्रेशर व ईसीजी की जांच नि:शुल्क रहेगी तथा दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएगी।