विद्यालय में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने चोरी गया माल किया बरामद


खमनोर (राजसमन्द टाइम्स)। खमनोर थाना पुलिस ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशिवाड़ा में चोरी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही से चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
चोरी के मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य मीठालाल बलाई ने 15 सितंबर को खमनोर थाने में रिपोर्ट दी थी । रिपोर्ट में विद्यालय से सिलाई मशीनें, गैस की खाली टंकियां, छत पंखे, लेपटॉप व पानी की मोटर आदि सामान चोरी होने की जानकारी दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाधिकारी भवानी शंकर ने थाना स्तर पर टीम का गठन किया। टीम ने आसपास के गांव गांवगुडा, झालों की मदार, सेमा, बडा भाणुजा, मचिंद, उसरवास आदि गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा और संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मेघवाल बस्ती कोशीवाडा से संदिग्ध बादल (20) पुत्र दिलीप मेघवाल, प्रभुलाल (36) पुत्र लहरीलाल, पूरण (24) पुत्र रूपलाल मेघवाल, दिनेश (29) पुत्र गुलाबलाल मेघवाल तथा बल्लों की भागल निवासी किशनसिंह (29) पुत्र मोहनसिंह राजपूत को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चुराया गया सामान लेपटॉप, पानी की मोटर, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीनें आदि बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कोशिवाडा में सूने मकानों से सामान चोरी करने की अन्य वारदातें भी स्वीकारी हैं। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी सहित हैड कॉन्स्टेबल उदयलाल, कॉन्स्टेबल शक्तिसिंह, दिनेशसिंह, हुकमसिंह, रामलाल, चैनाराम, मोहनलाल, अंतराम, जोधाराम शामिल रहे।