तेज गेंदबाज भरत सिंह ट्रायल के लिए उदयपुर रवाना, मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयासों से भरत सिंह का सपना होगा साकार

आरसीए अध्यक्ष के समक्ष दक्ष प्रशिक्षक परखेंगे भरत सिंह की गेंदबाजी

राजसमन्द जिले की गढ़बोर तहसील के मोजावतों का गुड़ा गांव के निवासी भरत सिंह द्वारा मछलियों के जाल का नेट तैयार कर उसमें तेज गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए का विडियो वायरल होने के पश्चात् राहुल गांधी के ट्विट करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संज्ञान लेते हुए इस खिलाड़ी के खेल को निखारने तथा कोचिंग प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिस पर राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन के संरक्षक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी भी गुरुवार को इस खिलाड़ी से मिले और कहा कि भरत सिंह की राजस्थान क्रिकेट एकेडमी, उदयपुर में आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के समक्ष एक घंटे की ट्रायल ली जाएगी तत्पश्चात् राज्य स्तरीय टीम में चयन के लिए ऐकेडमी में नियमित अभ्यास के माध्यम से इस हौनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट अकादमी के प्रतिनिधियों द्वारा इस खिलाड़ी के अभ्यास की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी और गेंदबाजी में धार लाने के लिए एक दक्ष गेंदबाजी कोच की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी जिससे आशातीत परिणाम सामने आएंगे और यह खिलाड़ी एक दिन अपने देश का नाम विश्वपटल पर रोशन कर सकेगा।

भरत सिंह सरकारी विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत है और उसके पिता मजदूरी कर घर-परिवार का खर्चा चलाते हैं। भरत सिंह को क्रिकेट खेल में अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने में अब कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा और राज्य सरकार द्वारा खेल किट और आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद करेगी।

मुख्यमंत्री करेंगे भरत सिंह से मुलाकात

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज भरत सिंह जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा। इसके लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केसरपुरा में कार्यरत शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण गुर्जर को नियुक्त किया गया है जो इस खिलाड़ी के साथ जयपुर जाएंगे।

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने इस संदर्भ में तेज गेंदबाज भरत सिंह से मुलाकात की और यह विश्वास दिलाया कि उसे अब संसाधनों के अभाव में तेज गेंदबाजी का अभ्यास नहीं करना पड़ेगा और उसे सभी आवश्यक संसाधन तो उपलब्ध करवाए जाएंगे ही, साथ ही उच्च स्तरीय अकादमी में नियमित रूप से तेज गेंदबाजी का अभ्यास भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने के लिए उच्च गुणवत्ता का एक क्रिकेट किट प्रदान किया गया है तथा अभ्यास के लिए उदयपुर एकेडमी में एक घंटे के ट्रायल के उपरान्त उच्च स्तरीय अकादमी में इस खिलाड़ी को प्रवेश दिलाया जाएगा।

आर.सी.ए. अध्यक्ष मिलेंगे भरत सिंह से

मुख्यमंत्री श्री गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत तेज गेंदबाज भरत सिंह से उदयपुर में मुलाकात करेंगे और अकादमी इस खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने के लिए अनथक प्रयास करेगी। जिससे यह खिलाड़ी जिले के साथ ही प्रदेश और देश का नाम उँचा कर सके।