डाक विभाग द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण दिवस पर मेले का आयोजन

राजसमन्द। डाक विभाग द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 9 अक्टूबर से मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस के तहत आज काकरोली प्रधान डाकघर में वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के तहत मेले का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक श्रीमान के के बुनकर साहब की अध्यक्षता में तथा हेमंत गुर्जर स्थानीय पार्षद के मुख्य अतिथि में मेले का आयोजन किया गया जिसमें कांकरोली प्रधान डाकघर के लगभग साठ शाखा डाकपाल ने भाग लिया । मेले में बचत बैंक खाते सुकन्या समृद्धि खाते डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा आईपीपीबी के खाते और एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी के प्रस्ताव किए गए , कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में तिलकेश चंद्र शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर कांकरोली ने बाहर से पधारे हुए महानुभावों का स्वागत किया तथा डाक विभाग की समस्त योजनाओं, सुकन्या समृद्धि खाता एवं डाक जीवन बीमा ,ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी के महत्वता बताई।

के के बुनकर प्रवर अधीक्षक डाकघर उदयपुर के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना तथा एक्सीडेंटल गार्ड पॉलिसी के भविष्य के फायदे बताएं। मनीष सुवालका मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। हेमंत गुर्जर तथा दीपक जैन स्थानीय पार्षद द्वारा डाकघर की समस्त योजनाओं की सराहना की गई तथा उनके द्वारा डाक विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया

कार्यक्रम में चालू वित्तीय वर्ष 2022 – 23 सराहनीय कार्य करने वालों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया गया। डाक जीवन बीमा मैं राहुल सोनी डाक सहायक उदयपुर प्रथम, जगदीश रेगर एमटीएस राजसमंद द्वितीय, तिलकेश चंद्र शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर कांकरोली तृतीय रहे। सुकन्या समृद्धि खाता तथा नेट लाइव खातों में चैन सिंह राव उप डाकपाल शास्त्री सर्कल प्रथम, मोहम्मद यूसुफ उप डाकपाल हिरण मंगरी द्वितीय तथा उप डाकपाल भीम तथा देवगढ़ तृतीय स्थान । ग्रामीण डाक जीवन बीमा में शंकर लाल जोशी एमटीएस खेरवाड़ा प्रथम, रूप लाल माली पोस्टमैन शास्त्री सर्कल द्वितीय तथा जितेंद्र सुथार शाखा डाकपाल इटाली तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के अंत में अशोक यादव पोस्ट मास्टर कांकरोली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया,  रमेश चंद्र पंचोली लेखापाल कांकरोली द्वारा संचालन किया गया कैंप में माधव गिरी गोस्वामी, दिनेश कुमार, विकल कुमार, भूपेंद्र आचार्य, रविंद्र, रवि, गीता, नीरज, दीपक, डूंगा राम भील, शुभम अग्रवाल, नारायण लाल, दिनेश सोनी, प्रभु लाल पालीवाल एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने सहयोग दिया।