डॉ सीपी जोशी ने खमनोर क्षेत्र में किया जनंसपर्क


गैस सिलेंडर अब 400 में मिलेगा- जोशी

नाथद्वारा। नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने मंगलवार को बामनहेडा चौराहा, नमाना, कीयावास, सेमा, खमनोर, वराया चौराहा, बस स्टेण्ड बागोल
क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। डॉ. जोशी का हर गांव-ढाणी में ग्रामीण गर्म जोशी से स्वागत कर रहे हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जन घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया है। गैस सिलेंडर अभी 500 रुपए का मिल रहा है, उसे सरकार बनने पर 400 रुपए किया जाएगा। चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाएगा। 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में कार्य-दिवसों 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।

जनसंपर्क से पहले डॉ. जोशी सुबह चार्टर्ड विमान से जन घोषणा पत्र जारी करने के लिए जयपुर पहुंचे थे। कांग्रेस मुख्यालय पर जन घोषणा पत्र जारी करने के बाद डॉ. जोशी चार्टर्ड विमान से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उदयपुर एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे को विदाई देने के बाद डॉ. जोशी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के कार्य में जुट गए।