सम्भागीय आयुक्त भट्ट ने कलेक्ट्रेट और जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण

सभी कार्मिक राजकीय दायित्वों का करें पूर्ण निष्ठा से निर्वहन : सम्भागीय आयुक्त

राजसमंद – जिला कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट।

राजसमंद @RajsamandTimes। सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने उन्हें अवलोकन कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी नरेंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

सम्भागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रभागों को देखा और काम-काज की जानकारी ली। उन्होंने प्रकोष्ठों में जाकर कर्मचारियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं को टंटोलने का प्रयास किया। उन्होंने कार्मिकों से लंबित फ़ाइलों की स्थिति, संपर्क पर दर्ज शिकायतों की स्थिति, साफ-सफाई, कार्यालय आने जाने के समय, स्टाफ की स्थिति, समस्याओं आदि को लेकर पूछा। सम्भागीय आयुक्त ने सभी कार्मिकों को राजकीय दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सभी योजनाओं में अंतिम छोर तक बैठे हर व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

राजसमंद – जिला कारागृह का निरीक्षण करते सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट।

जिला करागृह के निरीक्षण के दौरान सम्भागीय आयुक्त भट्ट ने सुरक्षा व्यवस्थाओं, जेल मैनुअल के अनुसार दी जा रही सुविधाओं, चिकित्सा सुविधाओं, भोजन व्यवस्था आदि को देखा। सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर सराहना की। साथ ही निरीक्षण कर नियमानुसार अन्य व्यवस्थाओं को देखा।