पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

राजसमन्द। पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ की अध्यक्षता में किया गया। इसमें योजना की प्रगति की समीक्षा तथा ऑनलाइन प्रकिया के बारे में सरपंच, यूएलबी प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास अधिकारियों को टेक्नीकल प्रशिक्षण दिया गया।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 214 ग्राम पंचायतों में से 208 ग्राम पंचायतों को ऑनबोर्ड की जा चुकी है। कार्यशाला में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक कामगारों, कारीगरों, शिल्पकारों को पहचान, प्रशिक्षण, टूल किट प्रोत्साहन एवं ऋण सुविधा तथा बाजार उपलब्ध कराकर सशक्त बनाने के लिए ग्राम स्तर पर वंचित कामगार का आवेदन करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से जिला स्तरीय समिति सदस्य जवाहर जाट, एमएसएनई मंत्रालय के सहायक निदेशक बलराम मीना एवं मार्बल गैंगसा एसोसिएशन अध्यक्ष रवि शर्मा एवं एसोसिएशन के सदस्य संजय श्याम सुखा उपस्थित रहे। महाप्रबंधक द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति आवेदन कर सकते है। केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से संचालित केडिट आधारित योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, पोएमरवनिधि, मुद्रा योजना में विगत 5 सालों में लाभ नहीं लिया हो। योजना के लिए एक परिवार से एक सदस्य ही आवेदन हेतु पात्र होगा। परिवार में कोई व्यक्ति राजकीय सेवा में नहीं होना चाहिए। जिस ट्रेड का कामगार, कारीगर, शिल्पकार, दस्तकार की ओर से कार्य किया जा रहा है उसी ट्रेड में आवेदन करें। एमएसएमई डीआई से सहायक निदेशक जीतेन्द्र मीना ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।