जिला कलक्टर ने टी.बी.मुक्त राजसमंद एवं जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ


राजसमंद । विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जिला क्षय निवारण राजसमंद पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने टी.बी. रोग जन जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर किया । इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी कांकरोली डॉ भुपेश परतानी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ धर्मेंन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टी.बी. रोग जन जागरूकता रैली जिले के प्रमुख चौराह से होती हुई जे.के मोड़ से पुनः जिला क्षय निवारण केन्द्र पर पहुॅची । जिसमें श्रीनाथ बी.एस.सी.नर्सिग कॉलेज कांकरोली, एवं श्री नाथ बी.एस.सी. कॉलेज धोन्ईदा के छात्र छात्रोओं ने भाग लिया ।
विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॅा. हेमन्त कुमार बिन्दल  ने कहा कि भारत सरकार के टी.बी. मुक्त  अभियान जिसमें भारत देश कों 2025 तक टी.बी. मुक्त  कराने में आम जन कि भागिदारी बहुत ही जरूरी है। जन जागरूकता बढाते हुए जन सहभागीता के माध्यम से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त किया जा सकें । इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद््देष्य से, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से दिनांक 24 मार्च 2022 से 13 अप्रेल 2022 तक 21 दिवसीय कैम्पेन किया जाना है जिसमें धर धर जाकर टीबी संभावित रागियों का पता लगाना , टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ दिलाना,टीबी मरीजो का समय पर ईलाज षुरू करना एवं टीबी जागरूकता कैम्पो का आयोजन करना आदि शामिल है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ राम निवास जाट ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर व्यक्ति को तुरत ही नजदीक चिकित्सालय में टी.बी. कि जॉच करवाने हेतु भिजवाये ताकि टी.बी. की निःशुल्क जॉच कर सकें और साथ ही टी.बी. की बीमारी होने पर तुरंत ही ईलाज शुरू किया जा सकें ।
कार्यक्रम में डॉ. भुपेश परतानी ने समस्त नर्सिग छात्र छात्राओ को टी.बी रोग के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के बारे जानकारी देते हुए एवं समस्त छात्र छात्राओ को भारत सरकार के टी.बी. अभियान मे एक जुट होकर टी.बी रोग को दुर भगाने में अपना सहयोग देने का आहान किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उलेखनीय योगदान देने वाले निजी क्षैत्र चिकित्सालय एवं सरकारी क्षैत्र के ब्लॉक अधिकारी को सम्मानित किया गया एवं टीबी के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला एवं ब्लॅाक स्तर के कार्मिको  सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में निजी चिकित्सालय से डॉ.मनोज जॉनी , डॉ.कुणाल पणिया, डॉ. सी.एल.डुगरवाल, डॉ. रामानन्द दाधिच, डॉ.प्रिन्स बंसल ,डॉ.निरज आचार्य एवं समस्त एन.टी.ई.पी कार्मिक उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच का संचालन अर्जुन लाल यादव एवं तरूण श्रीमाली ने किया।