जिला कलेक्टर ने आमजन से की सावधानी बरतने की अपील

 मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान व बारिश का पूर्वानुमान, अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

राजसमन्द। मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से आंधी-तूफान और बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाने अथवा नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लेने की भी अपील की।

साथ ही जिला कलेक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने के दौरान सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगरी निकाय विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल व पुलिस विभाग आदि को स्वयं के स्तर से तत्काल अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं जिससे किसी भी प्रकार की संभावित जनहानि से बचा जा सके।