लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता आयोजित

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन गंभीर, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद -जिला कलक्टर 

सुनिश्चित करेंगे भयमुक्त मतदान, अवैध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर -जिला पुलिस अधीक्षक 

राजसमन्द ।  पत्रकार वार्ता को संबोधित करते जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ।

राजसमंद । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भंवर लाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता की शुरुआत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) नरेश बुनकर ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया और फिर सभी ने अपना परिचय दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी, मीडिया प्रकोष्ठ सह प्रभारी दिनेश श्रीमाली, मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि, निर्वाचन शाखा के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता में जिला कलक्टर एवं एसपी ने चुनाव की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर मीडिया को जानकारी दी और प्रश्नों के जवाब दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है जिसके साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि राजसमंद लोकसभा सीट का चुनाव द्वितीय चरण में होगा। 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा जिसके बाद से नॉमिनेशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 8 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र वापिस ले सकेंगे। 26 अप्रैल को सम्पूर्ण राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे। आचार संहिता 6 जून तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन हर व्यवस्था पर गंभीर, शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे – जिला कलक्टर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं। इसमें राजसमंद जिले के ये विधानसभा क्षेत्र हैं- भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद एवं नाथद्वारा। चार विधानसभा क्षेत्र अन्य जिलों से हैं जैसे- ब्यावर, मेड़ता, डेगाना एवं जैतारण। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में कुल 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सहायक मतदान केंद्र 28 हैं। इस तरह कुल मतदान केंद्र 2118 हैं। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 49 हजार 944 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 50 हजार 994 पुरुष एवं 9 लाख 98 हजार 950 महिला मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए उड़न दस्तों (एफएसटी), स्थेटिक निगरानी दल (एसएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी), वीडियो अवलोकन दल, लेखा दल (एटी) और सहायक व्यय प्रेक्षक का गठन किया गया है। जिले में कुल 105 सेक्टर ऑफिसर्स लगाए गए हैं। 1370 पीठासीन अधिकारियों, 4113 मतदान अधिकारियों एवं 380 महिला मतदान दल एवं दिव्यांग मतदान दलों का गठन किया गया है। कुल मतदान केंद्रों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की हैं। ये मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त वरिष्ठ नागरिक, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के दिव्यांगजन, कोविड प्रभावित मतदाता हैं। ये ऐसे मतदाता हैं जो मतदान केंद्रों तक नहीं आ सकते। जिले में निर्धारित पात्रता अनुसार चिन्हित मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

जिले में कुल 21 शेडो एरिया हैं जहां संचार संबंधी समस्याएं हैं, इन स्थानों पर वायरलेस सेट के माध्यम से संचार व्यवस्था स्थापित की गई है। जिले में क्रिटिकल श्रेणी के मतदान केंद्रों पर पैनी नजर है हैं। जिला कलेक्ट्रेट में 24 घण्टे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नंबर 02952 222585, 02952 222520 है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलेभर में स्वीप अभियान तेज गति से संचालित है एवं हर मतदाता से वोट अवश्य करने की अपील की जा रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर पोलिंग बूथ पर छाया, पानी, बैठक, व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को असुविधा न हो।

आमजन डाउनलोड करें भारत निर्वाचन आयोग की एप्स :

अधिक से अधिक मतदाताओं के मोबाइल फोन में वीएचए, सक्षम एप, सी विजिल एप आदि एप्स इंस्टॉल करवाई जा रही है ताकि वे हर अपडेट समय पर प्राप्त कर सकें। आचार संहिता की अनुपालना के लिए राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों की अब तक तीन बैठकें आयोजित की जा चुकी है। राजसमंद जिले एवं अन्य जिलों के उन सभी उपखंड अधिकारियों (एआरओ) की बैठक भी ली जा चुकी है जो इस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित हैं। जिन मतदाताओं ने अब तक अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वे अभी भी 25 मार्च, 2024 तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए वे वॉटर हेल्पलाइन एप से आवेदन कर सकते हैं या अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में निरंतर प्रयास, मॉनिटरिंग, समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

शांतिपूर्ण चुनाव में सर्वस्व लगा देंगे -एसपी

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और पुलिस इसके लिए पूर्ण मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ एवं चाक चौबंद है। पुलिस द्वारा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा। एसपी त्रिपाठी ने कहा कि मतदाताओं की सुरक्षा एवं संपूर्ण मतदान व्यवस्था का की सुरक्षा हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स, जिले के स्थानीय पुलिस एवं अन्य जिलों की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

अवैध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि हम चुनाव के सफल आयोजन में अपना सर्वस्व लगा देंगे। मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके यह हम सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जमानत एवं गैर जमानती अपराधियों को गिरफ्तार पुलिस द्वारा किया जा रहा है। अब तक 3000 से अधिक हथियार जमा किए जा चुके हैं। हर लाइसेंसी हथियार धारक को अपना हथियार जमा कराना अनिवार्य है। इसके अलावा अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को कोई भी व्यक्ति या सामाजिक तत्व बाधित न कर सके इसके लिए पुलिस दिन-रात प्रयास कर रही है। पुलिस और प्रशासन में पूर्ण समन्वय है।