वर्चुअल बैठक का आयोजन ~जिला स्तरीय बैंकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित, वर्तमान में हर व्यक्ति को बैंक से जोड़कर बैंक कर्मचारी निभाएं अपना कर्तव्य-जिला कलेक्टर पोसवाल

राजसमन्द । जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय, समीक्षा व परामर्शदात्री समिति की त्रैमाासिक बैठक का आयोजन आज गुरुवार को अग्रणी जिला बैंक कार्यालय, एसबीआई की ओर से गूगल मीट माध्यम से आयोजित की गयी।

बैठक में जिला कलेक्टर पोसवाल ने निर्देश दिये कि पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों को केसीसी योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही एग्री प्रोसेसिंग, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग के लिए अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें।वर्तमान में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को दिये गये ऋण में जिले का चतुर्थ स्थान चल रहा है। सभी प्रयास कर इसे प्रथम स्थान पर लावें। मुद्रा योजना देश की आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक है। कोविड महामारी के कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर विपरित प्रभाव पड़ा है बैंक उनके ऋणों पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए खातों का पुर्नगठन करें।
उन्होने कहा कि वर्तमान में हर व्यक्ति बैंकिंग से जुड़ा हुआ है एवं विभिन्न डिजीटल माध्यम से कार्य कर रहा है, इस समय की परिस्थितियों को देखते हुए हर बैंकर का दायित्व है कि अधिक से अधिक वित्तीय साक्षरता फैलावें। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करें।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जयप्रकाश ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 55.24 प्रतिशत रहा एवं वार्षिक साख योजना की वर्ष अंत पर उपलब्धि 83.98 प्रतिशत रही।उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की सितम्बर 2020 की नई गाइडलाइन जिसमें प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को दिए जाने वाले ऋणों का विवरण है, की अनुपालना करें। बैठक में सभी बैंकों में सरकारी योजनाओं के आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने विभागानुसार लम्बित आवेदनों पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया कि बैंक अधिकारियों एवं सरकारी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर सरकारी योजनाओं में जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।
इस अवसर पर बैठक में डीडीएम नाबार्ड विश्राम मीणा, केवीआईसी जयपुर के प्रतिनिधि डी.के. चावला, डीआईसी महाप्रबंधक सहीराम, डीपीएम राजीविका, सहायक निदेशक पशु पालन पुरूशोत्तम पातकी, नगर परिषद् मैनेजर एनयूएलएम सुनील यादव, मत्स्य पालन अधिकारी राजसमन्द अमित पुरोहित एवं आरसेटी राजसमन्द (नाथद्वारा) के संकाय सदस्य राजेन्द्र नागर, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता राजेन्द्र नाहर सभी द्वारा अपने अपने विभागों की योजनाओं पर चर्चा कर समीक्षा की।

बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महा प्रबंधक पुनीत बत्स, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक आर. के. लालावत एवं सभी बैंकोें की ओर से जिला समन्वयक उपस्थित रहे।