राजसमंद झील में केमिकल डालने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

राजसमंद। राजसमंद झील संरक्षण अभियान समंवयक दिनेश श्रीमाली ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजसमंद झील में खतरनाक केमिकल खाली करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

श्रीमाली ने पत्र में लिखा है कि महामारी के समय जब सभी ध्यान लोगों की सुरक्षा में लगा है, ऐसे समय झील में केमिकल उड़ेलना अक्षम्य अपराध है। इसकी उच्च स्तर पर जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि जब सरकार और प्रशासन का ध्यान महामारी से सुरक्षा में लगा है ऐसे में इसका लाभ उठा भू-माफिया नदी, नालों, तालाब पेटा भूमि पर कब्जा करने में लगे है। राजस्व विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

बहुगुणा का निधन पर्यावरण जगत की बड़ी क्षति

चिपको आंदोलन के प्रणेता एवं प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन को राजसमंद झील अभियान समिति ने पर्यावरणजगत की बहुत बड़ी क्षति बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। समिति समंवयक दिनेश श्रीमाली, गायत्री परिवार के मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि बहुगुणा का पर्यावरण बचाने को लेकर किया कार्य अविस्मरणीय है जो हमें सदैव प्ररेणा देता रहेगा।